Thursday, December 19, 2024
HomeऑटोDual Single Pane Electric Sunroof से लेकर शानदार इंटीरियर तक, 2024 Kia...

Dual Single Pane Electric Sunroof से लेकर शानदार इंटीरियर तक, 2024 Kia Carnival की ये 5 खूबियां अमीरों को करेंगी अट्रेक्ट

Date:

Related stories

Kia Carnival facelift का खूबसूरत इंटीरियर जीत लेगा दिल, लुक देख मचल उठेगा मन

Kia Carnival facelift: कोरियन वाहन निर्माता कंपनी किआ ने...

2024 Kia Carnival: दक्षिण कोरिया की जानी-मानी कंपनी Kia ने भारत में अपनी लग्जरी 2024 Kia Carnival कार को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ कंपनी ने kia ev9 को भी पेश किया है।इस कार का पूरा नाम Kia Carnival Limousine है। Kia Carnival 2024 price in india 63 लाख 90 हजार है। ये इसकी एक्स शोरुम कीमत है। Kia Carnival 2024 interior बेहद लग्जरी है। ये 4th जेनरेशन कार है। इससे पहले भी कंपनी कार्निवल के अन्य मॉडल्स उतार चुकी है। इस गाड़ी में दोनों तरफ से खुलने वाला Dual Single Pane Electric Sunroof दिया गया है। इसके साथ ही शानदार इंटीरियर मिल रहा है।

आज हम आपको इस लग्जरी कार की 5 ऐसी खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर किसी भी अमीर का मन खरीदने का कर सकता है।

Kia Carnival Limousine की लग्जरी आरामदायक सीट

Kia Carnival Limousine सात सीटों में उपलब्ध है। इस गाड़ी को अभी सिर्फ डीजल ऑटोमैटिक वेरियंट ही में पेश किया गया है। बड़े परिवार के लिए इसकी आरामदायक सीट और इंटीरियर बहुत ही अच्छा है।

Dual Electric Sunroof दिल खुश कर देगा

इस कार में बेहद शानदार और स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। Dual Electric Sunroof, 12.3 inch Driver Display, 12.3 inch infotainment system, 12 speaker BOSE system, 12 way powered driver seat, 11 inch head-up display, ventilation and heating feature , rain sensing wipers जैसे कमाम के फीचर्स मिल रहे हैं।

अट्रेक्टिव लाइट्स और टायर्स

इस गाड़ी के लुक को और भी ज्यादा अट्रेक्टिव बनाने के लिए इसमें LED projector headlamps, 18 inch alloy wheels, LED DRLs, LED taillamps / LED light bar जैसी तमाम खूबियां मिल रही हैं।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के लिए इस कार में 8 Airbags, 23 Autonomous ADAS features, ABS with EBD, hill assist control जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। इसमें 2 ADAS सहित 21 सेफ्टी फीचर्स मिल रहे हैं।

पावरफुल इंजन और माइलेज

2024 Kia Carnival में 2.2-लीटर का डीजल इंजन मिल रहा है। ये 193bhp की पावर और 441Nm टॉर्क देगा। ये कार 13 KM/L का माइलेज दे सकती है। इतना ही नहीं इसमें 72 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिल रहा है। इसके साथ ही 8 स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। ये गाड़ी ईको, नॉर्मल, स्‍पोर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स से लैस है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories