Home ऑटो माइलेज से लेकर पावर तक इन 5 कारणों से Honda Amaze सेडान...

माइलेज से लेकर पावर तक इन 5 कारणों से Honda Amaze सेडान है बेस्ट, खरीदने से पहले जानें

Honda Amaze सेडान की ये खूबियां आपको खरीदने पर मजबूर कर सकती हैं।

0

Honda Amaze: अगर आप भी सेडान गाड़ियों का शौक रखते हैं और किसी सस्ती और टिकाऊ सेडान को खरीदने की सोच रहे हैं तो Honda Amaze आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। ग्राहकों के द्वारा पिछले कई सालों से इस पर विश्वास जताया जा रहा है। ऐसे में कोई भी सेडान खरीदने से पहले इस कार की खूबियों पर नजर डाल लें। आज हम आपको Honda Amaze की 5 ऐसी खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आपका मन इसे खरीदने का कर सकता है।

किफायती कीमत में अच्छा माइलेज

Honda Amaze 7.16 लाख से लेकर 9.92 लाख तक की कीमत में आने वाली कार है। इस सेडान में 1199 cc का इंजन मिलता है। जो कि, 18.3 से लेकर 18.6 kmpl का माइलेज देता है।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी में भी ये कार काफी अच्छी है। इसे Global NCAP 4 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इसके साथ ही सेफ्टी के लिए इसमें Dual airbags, Anti-lock Braking System (ABS) with Electronic Brakeforce Distribution (EBD) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

बड़ा बूट स्पेस

420 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। अगर आप परिवार संग किसी लंबे सफर पर जा रहे हैं तो इस कार में सामान रख सकते हैं।

बेहतरीन पावर/टॉर्क के साथ अच्छी स्पीड

ये सेडान Manual / Automatic ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसमें 88.5 bhp की पावर और 110 Nm की टॉर्क मिलती है। इसके साथ ही ये 140 से 145 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड देती है।

बेहतरीन परफॉरमेंस

Honda Amaze अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस ट्रांसमिशन के लिए भी जानी जाती है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और पावरफुल 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन मिलता है।

Honda Amaze के फीचर्स

फीचरHonda Amaze
इंजन 1199 cc का इंजन मिलता है।
पावर/टॉर्क110 Nmकी टॉर्क और 88.5 bhp की पावर मिलती है।
माइलेज18.3 – 18.6 kmpl का माइलेज देती है।
ट्रांसमिशनManual / Automatic ट्रांसमिशन मिलता है।
फ्यूल वेरियंटPetrol फ्यूल वेरियंट में आती है।
सेफ्टी रेटिंगGlobal NCAP सेफ्टी रेटिंग में 4 स्टार मिले हैं।

Honda Amaze की ये खूबियां आपको इस कार को खरीदने पर मजबूर कर सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version