Sunday, December 22, 2024
HomeऑटोOla Adventure से लेकर Royal Enfield Electric तक, November 2024 में लॉन्च...

Ola Adventure से लेकर Royal Enfield Electric तक, November 2024 में लॉन्च हो सकती है ये Two Wheeler Bikes

Date:

Related stories

Upcoming two wheeler Launches in November 2024: नवंबर के महीने में कई सारी दो पहिया वाहन लॉन्च होने वाले हैं. अगर आप किसी अच्छी बाइक को खरीदना चाहते हैं तो थोड़ा सा थम जाएं, क्योंकि नवंबर के महीने में कई सारी इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च होने वाली हैं. इन बाइक्स का लोगों को काफी बेसब्री से इंतजार है. इस लिस्ट में Ola Adventure, Royal Enfield Electric, Triumph TE- 1 और Kabira Mobility KM500 जैसी बाइक्स का नाम शामिल है.

Ola Adventure Electric Bike का जल्द खत्म होगा इंतजार

ओला Electric Bike के इसी महीने लॉन्च होने की उम्मीद है. Ola Adventure Electric Bike Price 3 लाख के आस-पास हो सकता है. ये बाइक सिंगल चार्ज पर 250 किसी प्रति घंटे की रेंज दे सकती है. ये बाइक 130kmph की टॉप स्पीड दे सकती है. आपको बता दें, ओला ने अभी हालहि में Ola Roadster Series को लॉन्च किया था. इसे लोगों ने काफी पसंद किया है. इस बाइक की आधिकारिक लॉन्च डेट का एलान नहीं हुआ है . लेकिन लीक खबरों की मानें तो ये जल्द लॉन्च हो सकती है.

Royal Enfield Electric Bike से 4 नवंबर को हट सकता है पर्दा

Royal Enfield अपनी पहली Electric Bike को नंवबर के पहले हफ्ते यानि की 4 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है. इस बाइक का लोगों को काफी बेसब्री से इंतजार है. खबरों की मानें तो ये बाइक सिंगल चार्जर पर 100 किमी की रेंज दे सकती है। इसका हल्का वजन अट्रेक्ट कर सकता है. इस मोटर साइकिल को EICMA show में अनवील करने की उम्मीद है. Royal Enfield Electric Bike में हेडलाइट, इंडिकेटर और टेल सेक्शन, क्लासिक रेंज , टियर-ड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक जैसी खूबियां मिल सकती हैं. इसमें TFT display मिलने की भी उम्मीद है.

Kabira Mobility KM500 Electric Bike में मिल सकती है लंबी रेंज

Kabira Mobility KM500 Electric Bike को भी नवंबर 2024 को लॉन्च किया जा सकता है.KM5000 को लेकर कहा जा रहा है कि, ये भारत की सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक बाइक हो सकती है. ये 188 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर दौड़ सकती है. इसके साथ ही 344 किमी की लंबी रेंज दे सकती है. KM5000 में क्रूजर लुक मिल सकता है. Kabira Mobility KM500 Electric Bike Price 3 से 4 लाख के आस-पास हो सकता है. फिलहाल अभी कंपनी ने आधिकारिक रुप से इसके फीचर्स और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

Triumph TE- 1 Electric Bike पावफुर चार्जर के साथ हो सकती है लॉन्च

इस पावर फुल बाइक को इसी साल नवंबर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है. ये बाइक 161 किमी/100-मील रेंज दे सकती है. इसके साथ लीक खबरों में ये बाइक 0-100 मील प्रति घंटे की टॉप स्पीड दे सकती है. इस बाइक में फास्ट चार्जिंग मिल सकती है. 20 मिनट के चार्ज पर ये 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है. फिलहाल इसे लेकर ज्यादा जानकारी तो उपलब्ध नहीं है. लेकिन लीक खबरों में दावा किया जा रहा है इसे नवबंर के महीने में ही लॉन्च किया जा सकता है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories