Thursday, December 19, 2024
Homeऑटोपहाड़ों से लेकर टूटे-फूटे रास्तों की सैर करने तक, Hyundai Venue Adventure...

पहाड़ों से लेकर टूटे-फूटे रास्तों की सैर करने तक, Hyundai Venue Adventure Edition  की ये 5 खूबियां खरीदने पर कर देंगी मजबूर

Date:

Related stories

Hyundai Venue Adventure Edition: दक्षिण कोरिया की ऑटो कंपनी Hyundai ने अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Venue कार का Adventure Edition भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार की एक्स शोरुम कीमत 10.15 लाख रुपए है। इस गाड़ी को उन लोगों के लिए खासकर लॉन्च किया गया है जो कि, पहाड़ों से लेकर मैदानों तक में एडवेंचर का मजा लेना पसंद करते हैं। ये गाड़ी अलग-अलग ट्रिम में लॉन्च हुई है। पेट्रोल इंजन में S(O)+ और SX ट्रिम दिया गया है। इसके साथ ही टर्बो-पेट्रोल इंजन के लिए SX (O) ट्रिम मिल रहा है।

आज हम आपको इस ऑफरोडिंग Hyundai Venue Adventure Edition कार की 5 ऐसी खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में आपको जरुर जानना चाहिए।

कलर से लुक तक देगा एडवेंचर वाला फील

इस कार को Ranger Khaki, Abyss Black, Atlas White, Titan Grey जैसे कलर में पेश किया गया है। इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर बिल्कुल Adventure का फील कराएगा।

Hyundai Venue Adventure Edition के बदलाव

इसमें Alloy wheels, front and rear skid plates, roof rails, wing mirrors , shark fin जैसे बदलाव किए गए हैं। इसके दरवाजों में भी बदलाव हुआ है। इस ऑफ रोडिंग कार ये बदलाव इसे और भी ज्यादा अट्रेक्टिव बनाते हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन

इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो ये मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है। इसका पावरफुल इंजन टूटे-फूटे रास्तों का अलग ही आनंद देगा।

पावर और टॉर्क

ये कार 82 bhp की पावर और 113.8 Nm की टॉर्क देगी।

किफायती कीमत

10.15 लाख से लेकर 13.38 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत में आने वाली ये कार Adventure का किफायती कीमत में आनंद देगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories