Monday, December 23, 2024
Homeऑटोफुल फेयर्ड 2023 Suzuki Gixxer SF 250 देती है शानदार माइलेज, बाइक...

फुल फेयर्ड 2023 Suzuki Gixxer SF 250 देती है शानदार माइलेज, बाइक के लुक से नहीं हटेंगी नजरें!

Date:

Related stories

Honda SP 160 vs Suzuki Gixxer: होंडा के इस मॉडल को क्या मात दे सकती है सुज़ुकी की ये बाइक? एक क्लिक में देखें...

Honda SP 160 vs Suzuki Gixxer: बाइक को लेकर भारतीय ऑटो बाजार में शुरू से ही मुकाबला देखने को मिला है। कहा जाता है कि कंपनियां नए बाइक को लेकर एक दूसरे के फीचर और कीमत को देखकर ही लॉन्च करती हैं ताकि बाजार में मुकाबले का माहौल बना रहे और ग्राहकों के बीच बाइक के मॉडल को लेकर चर्चा जारी रहे।

Suzuki Access 125 क्या वाकई में TVS Jupiter 125 और Honda Activa 125 के लिए बनेगा आफत, यहां देखें पूरी डिटेल्स

Suzuki Access 125: भारतीय ऑटो बाजार में चर्चित वाहन निर्माता कंपनी Suzuki Motorcycle India की खूब मांग रहती है। इसके मॉडल्स को लोग खूब सराहते भी हैं। बहुत ही पहले से भारत के विभिन्न हिस्सों में इसके मॉडल्स देखने को मिल जाते हैं। कुछ तो इतने पुराने होते हैं कि उन मॉडल्स को देखकर हैरानी होने लगती है।

Suzuki Access 125 और TVS Jupiter 125 स्कूटर में कौन सा स्कूटर आपकी रोड पर कराएगा मौज? 1 क्लिक में जानें कंपैरिजन

Suzuki Access 125 और TVS Jupiter 125 दोनों ही स्कूटर्स बेहद खास स्कूटर हैं। इनकी स्पीड और रेंज दोनों ही काफी अच्छी है। आप अपने बजट को देखते हुए किसी भी एक को खरीद सकते हैं।

2023 Suzuki Gixxer SF 250: इंडियन मोटरसाइकिल सेगमेंट में सुजुकी इंडिया कंपनी की कई बाइक धूम मचा रही हैं। ऐसे में आज हम बात करेंगे 2023 Suzuki Gixxer SF 250 बाइक का। इस बाइक में फुल फेयर्ड स्पोर्ट्स लुक दिया गया है। इसका लुक अमेजिंग और इंजन काफी दमदार दिया गया है। सुजुकी ने इसके डिजाइन को काफी आकर्षक बनाने की कोशिश की है। इसमें एजिल हैंडलिंग और फ्यूचस्टिक फीचर्स दिए हैं। जानिए इसके सारे फीचर्स की जानकारी।

2023 Suzuki Gixxer SF 250 के फीचर्स

सुजुकी ने जिक्सर एसएफ 250 को हाल ही में नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया था। इसमें बीएस6 कंप्लाएंट को जोड़ा गया है। इस बाइक को राइडिंग के लिए काफी बेहतर बनाया गया है। इसमें 1345mm का व्हीलबेस दिया गया है। इस बाइक का वजन 161KG है। सुजुकी ने इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन दिया गया है। इसमें डॉयमंड टायर चेसिस के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: पुरानी नहीं बल्कि नई Maruti Suzuki Jimny 457000 रुपये सस्ती मिल रही है, अभी जानें वरना बाद में होगा पछतावा!

फीचर्स2023 Suzuki Gixxer SF 250
इंजन249cc
ताकत26.1bhp
टॉर्क22.2nm

2023 Suzuki Gixxer SF 250 का पावरट्रेन

सुजुकी ने इस बाइक में 249cc का ऑयल कूल्ड इंजन दिया है। ये 26.1bhp कीत ताकत और 22.2nm टॉर्क देती है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस बाइक की टॉप स्पीड 150km प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 38.5km की माइलेज देती है। हालांकि, ये हाइवे पर 28km की माइलेज के साथ आती है। कंपनी ने इस बाइक के नए कलर ऑप्शन को 10 हजार रुपये महंगा लॉन्च किया है। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 2.2 लाख रुपये है। इसका सीधा मुकाबला KTM RC 200 बाइक से होगा।

ये भी पढ़ें: एक बार फिर मचेगा कोहराम! Samsung Galaxy S24 में 200MP का कैमरा और जबरा स्पेसिफिकेशन्स कर देंगे सबकी बोलती बंद

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories