Monday, December 23, 2024
HomeऑटोGodawari Eblu Feo Electric Scooter ढेर सारी खूबियों के साथ हुआ लॉन्च,...

Godawari Eblu Feo Electric Scooter ढेर सारी खूबियों के साथ हुआ लॉन्च, 110KM की रेंज देगी बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस!

Date:

Related stories

बाप रे! कार की कीमत में आने वाले BMW CE 04 Electric Scooter में क्या होगा खास?

BMW CE 04 Electric Scooter: दुनियाभर में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स...

Godawari Eblu Feo Electric Scooter: भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। यही वजह है कि इसमें कई देसी और विदेशी कंपनियां भी अपनी दिलचस्पी दिखा रही हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती मांग ने कंपनियों को इस ओर मोड़ा है। इसी कड़ी में गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने एक धांसू गोदावरी एब्लू फियो इलेक्ट्रिक स्कूटर (Godawari Eblu Feo Electric Scooter) को लॉन्च कर दिया है। इसमें शानदार रेंज के साथ गजब का डिजाइन दिया गया है। जानें क्या है इसकी सारी डिटेल।

Godawari Eblu Feo Electric Scooter Features

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच कलर विकल्पों के साथ आता है। इसमें ट्रैफिक व्हाइट, वाइन रेड, सियान ब्लू, जेट ब्लैक, टेली ग्रे रंग शामिल है। इसमें एलईडी हैडलैंप, टेल लैंप, सेंसर इंडीकेटर, 12 इंच के ट्यूबलैस टायर, एक साइट स्टैंड, 7.4 इंच की फुली डिजिटल डिस्प्ले, जो सर्विस अलर्ट, थ्रॉट्रल फॉल्ट सेंसर, बैटरी अलर्ट, रिवर्स इंडीकेटर, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है।

Godawari Eblu Feo Electric Scooter की बैटरी पैक

गोदावरी एब्लू फियो इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.52kwh की लिआयन बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि ये सिंगल चार्ज पर 110km की रेंज देगा। ये 110nm का टॉर्क देगा। इसे तीन राइडिंग मोड के साथ उतारा गया है, इसमें नॉर्मल, इकोनॉमी और पावर मोड है। इसकी टॉप स्पीड 60km प्रति घंटा है।

Godawari Eblu Feo Electric Scooter Price

दावा किया गया है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 60V के होम चार्जर से 5 घंटे 25 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसमें रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। साथ ही 170mm का ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। इसके फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक फोर्क्सऔर रियर में ड्यूल ट्यूब ट्विन शॉकर्स सस्पेंशन दिया गया है। इसके दोनों व्हील में सीबीएस डिस्क ब्रेक मिलता है। कंपनी ने इसकी एक्सशोरूम कीमत 99999 रुपये रखी है। इसकी बुकिंग 15 अगस्त 2023 से शुरू हो गई थी और इसकी डिलीवरी 23 अगस्त से शुरू हो जाएगी। कंपनी इस पर 3 साल की वारंटी दे रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories