Home ऑटो क्या सस्ते में भारतीयों की मौज कराएगा ये विदेशी Electric Scooter? देखें...

क्या सस्ते में भारतीयों की मौज कराएगा ये विदेशी Electric Scooter? देखें लीक खासियत

gogoro gx250 electric scooter को सस्ते में अच्छे फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है।

0

Electric Scooter:  पिछले कुछ सालों से इलेक्ट्रिक वाहनों की काफी डिमांड बढ़ी है। इसके साथ ही लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की  तरफ काफी बढ़ा भी है। ऐसे मे कई सारी देसी और विदेशी कंपनियों में भारतीय ऑटो मार्केट में कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को पेश भी किया है। जिसमें  ओला, एथर, टीवीएस और बजाज जैसी कंपनियों का काफी दबदबा भी देखने को मिल रहा है।

Gogoro GX250 इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द हो सकता है लॉन्च

पेट्रोल स्कूटर से थोड़ी ज्यादा कीमत होने के बाद भी लोगों इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को काफी खरीद रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा थम जाएं क्योंकि बहुत जल्द एक विदेशी कंपनी भारीतय मार्केट में बहुत ही सस्ता अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर उतार सकती है। जिसके फीचर्स को लेकर अभी से ही काफी चर्चा होने लगी है। इस electric scooter का नाम  Gogoro GX250 हो सकता है। ये एक ताइवानी कंपनी है। जिसको लेकर खबरें चल रही हैं कि, भारत में ये बहुत ही कम कीमत पर अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारेगी।जिसमें 7kW+ पावर की बैटरी मिल सकती है।

Gogoro GX250 के संभावित फीचर्स

ये भी दावा किया जा रहा है कि, इस स्कूटर में सिंगल चार्ज पर 112 रुपए की रेंज मिल सकती है। खबरों की मानें तो इसमें45 km/h की टॉप स्पीड मिल सकती है। इसके साथ ही  50cc की मोटर मिल सकती है।37.2 Ah Li-ion battery मिल सकती है।  इस स्कूटर में दो लोग बैठ सकते हैं। आपको बता दें,  Gogoro GX250 इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी जो भी जानकारी है वो सभी लीक खबरों के आधार है । कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version