Monday, November 25, 2024
Homeऑटो299km की रेंज से मार्केट में सुनामी लाने आ रही Gordon Murray...

299km की रेंज से मार्केट में सुनामी लाने आ रही Gordon Murray T.33 Car, Luxury गाड़ियों की है बाप

Date:

Related stories

Gordon Murray T.33 Luxury Car: आने वाले समय में लग्जरी कार निर्माता कंपनी गॉर्डन मुरे अपनी कंवर्टेबल T.33 स्पाइडर सुपर कार को लॉन्च कर सकती है। यह सुपर लग्जरी कार T.33 दो सीटर कार हो सकती है। यह कार गॉर्डन मुरे ऑटोमेटिव का विजन है। T.33 स्पाइडर सुपर कार को कंपनी ने पिछले साल ही पेश किया था। कंपनी जल्द ही इसके अपडेटेड मॉडल को लॉन्च करेगी। इसकी केवल 100 यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। आज इस आर्टिकल में हम आपको इस लग्जरी स्पाइडर सुपर कार की खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

ये भी पढ़ें: Tata Nexon और Maruti Brezza में से किसके फीचर्स हैं ज्यादा ताकतवर? एक क्लिक में देखें पूरी कंपैरिजन

Gordon Murray Luxury Car स्पेसिफिकेशन्स

अगर इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो बता दें कि सुपर लग्जरी कार T.33 स्पाइडर लग्जरी कार में 3.9 लीटर का V-12 इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 609hp की पॉवर दे सकता है और यह 451Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6 स्पीड मैनुअल या पैडल शिफ्ट गियरबॉक्स दिया जा सकता है। यह कार 7 से 9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो बता दें कि यह 299 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार दे सकती है।

Brand Gordon Murray
Model Gordon Murray T.33
Engine 3.9 Liters
Engine Type V-12
Max Power 609hp
Max Torque 451Nm
Mileage 7-9 kms
Top Speed 299 km

कैसा होगा लुक?

इसके लुक की बात करें तो इसका लुक काफी शानदार होने वाला है। इसकी डिजाइन काफी हद तक 1960 के दशक वाली कारों जैसी होगी। इसके बैक साइड में आकर्षक एक्टिव स्पॉइलर, और सर्कुलर टेललाइट्स दिया जा सकता है। इसके फ्रंट में चौड़ा एयरड्रम, एंगुलर फ्रंट विंडस्क्रीन, दो दरवाजे, इलेक्ट्रिक ORVM, स्वेप्टबैक आई-शेप्ड हेडलाइट्स आदि मिल रहे हैं।

क्या होंगे फीचर्स!

अगर इसके फीचर्स की बात की जाए तो बता दें कि इसमें सेंटर कंसोल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील वाली दो सीटर केबिन, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्टेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल टोन डैशबोर्ड जैसे कई फंक्शन दिए जा सकते हैं। इस स्पाइडर लग्जरी कार में सेफ्टी के लिए मल्टिपल एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरा, एबीएस, ईबीडी जैसे कई और फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

क्या होगी कीमत?

अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो बता दें कि उम्मीद लगाई जा रही है कि इस कार की कीमत 14 करोड़ रुपए हो सकती है।

ये भी पढ़ें: 1.15 लाख की धाकड़ TVS Raider SmartXonnet बाइक को मात्र 15000 रुपये में लाएं घर! ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा

Latest stories