Gurugram News: दिल्ली और हरियाणा से सटे गुरुग्राम में हजारों लोग नौकरी करने आते और जाते हैं। जिसकी वजह से यहां पर काफी भीड़ भी देखने को मिलती है और लोगों के चालान भी कटते हैं। लेकिन अब इन लोगों के लिए एक राहत की खबर है। क्योंकि गुरुग्राम में अब रात में कोई भी चेकिंग नहीं होगी। इसके साथ ही बिना रुके गाड़ियां चलती रहेंगी, यानी की अगर कोई गुरुग्राम में रात को बिना सीट बेल्ट के कार चलाता है तो उसका भी चालान नहीं कटेगा।
पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र विज का बड़ा एलान
ये खबर अब लोगों को काफी चौंका रही है। पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र विज ने 28 मई को एक लेटर में इसकी जानकारी दी है। ये फैसला रात के दौरान चेकिंग में चल रही शिकायतों के बाद लिया गया है। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी के इस आदेश का सबसे बड़ा कारण ये भी बताया जा रहा है कि, रात के समय में लोगों को चालान के नाम पर परेशान किया जा रहा था।
आदेश में क्या कहा?
वीरेंद्र विज ने अपने पत्र में लिखा, ‘ट्रैफिक इंस्पेकरों को आदेश दिए जाते हैं कि वे अपने एरिया के सभी अफिसरों को आदेश दें कि रात में किसी भी गाड़ी को न रोकें और ना ही कोई चालान करें। यदि मोटर वाहन अधिनियम के तहत किसी वाहन चालक का चालान काटना बहुत जरूरी हो तो उस स्थिति में संबंधित राजपत्रित अधिकारी के संज्ञान में लाकर अनुमति प्राप्त करने के बाद ही उस वाहन का चालान नियमानुसार काटें।’इतना ही नहीं डीसीपी ने अपने लेटर में चेतावनी देते हुए ये भी कहा कि, अगर कोई पुलिसकर्मी नियमों को तोड़ता है तो उस पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।