Saturday, November 23, 2024
Homeऑटोक्या सच में शुरु हो गई है Tata Altroz Racer की बुकिंग?

क्या सच में शुरु हो गई है Tata Altroz Racer की बुकिंग?

Date:

Related stories

Tata Altroz Racer: देश की जानी-मानी ऑटो कंपनी टाटा इस महीने अपनी बेहद खास कार Tata Altroz Racer को लॉन्च कर सकती है। इस का फर्स्ट पोस्टर कंपनी जारी कर चुकी है। जिसमें डुअल टोन कलर स्कीम, रेसिंग स्ट्रिप्स के साथ छत और बोनट Altroz Racer बैज दिख रहा है।

Tata Altroz Racer में क्या मिल सकता है खास?

इसका दो शेड कलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। ये गाड़ी मार्केट में पहले से बिक रही Tata Altroz का अपग्रेड वर्जन है। जिसके लुक और इंटीरियर में बदलाव करके दोबारा से पेश किया जा रहा है। इस गाड़ी को कंपनी 10 लाख के आस-पास की कीमत में पेश कर सकती है। इस गाड़ी में 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

Tata Altroz Racer की क्या शुरु हो गई बुकिंग?

ये कार लगातार खबरों में है। इस बीच एक चर्चा काफी चल रही है कि, क्या इस गाड़ी की लॉन्चिग से पहले बुकिंग Tata Altroz Racer Unofficial Bookings Open शुरु हो चुकी है। खबरों की मानें तो इस गाड़ी को चुनिंदा डीलर अनऑफिशियली 21000 की टोकन मनी पर बुक कर रहे हैं। फिलहाल आधिकारिक रुप से इस गाड़ी की बुकिंग टाटा ने अभी शुरु नहीं की है।

लॉन्च के बाद इस कार का मुकाबला Maruti Suzuki Baleno और Hyundai i20 जैसी गाड़ियों से होगा। इस गाड़ी में 10.25-inch touchscreen infotainment system, 360-degree view camera, electrically adjustable single-pane roof और ventilated front seats जैसी खूबियां मिल सकती हैं।

Tata Altroz Racer के संभावित फीचर्स

फीचरTata Altroz Racer
इंजन1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
पावर/टॉर्क120bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क मिल सकती है.
गियरबॉक्स6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए जा सकते हैं।
इंटीरियरmultiple drive modes, 10.25-inch touchscreen infotainment system, wireless smartphone connectivity, digital instrument cluster, wireless charger, automatic climate control, ventilated front seats, electrically adjustable sunroof जैसी खूबियां मिल सकती हैं।

फिलहाल Tata Altroz Racer को लेकर आधिकारिक रुप से कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories