Home ऑटो पेट्रोल का झंझट खत्म! Suzuki ने मार्केट में उतारे E20 फ्यूल से...

पेट्रोल का झंझट खत्म! Suzuki ने मार्केट में उतारे E20 फ्यूल से लैस 3 नए गजब के स्कूटर, पैसों की होगी बचत

0
Suzuki

Suzuki: दो पहिया वाहन कंपनी सुजुकी (Suzuki) ने अपने सेगमेंट में विस्तार करते हुए इसमें नए स्कूटर पेश किए हैं। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में तीन नए स्कूटरों को लॉन्च कर दिया है। इसमें Suzuki Access 125, Suzuki Avenis और Suzuki Burgman Street शामिल हैं। कंपनी ने इसमें काफी शानदार फीचर्स दिए हैं।

Suzuki ने पेश किए 3 नए स्कूटर

कंपनी ने इनमें नए इंजन अपडेट दिए हैं। साथ ही कंपनी का दावा है कि इन तीनों ही स्कूटरों को ई-20 फ्यूल के मानकों के आधार पर तैयार किया गया है। इससे ये स्कूटर 20 फीसदी एथेनॉल मिक्स पेट्रोल पर चल पाएंगे। कंपनी का कहना है कि इसे OBD2-A  सिस्टम पर बनाया गया नया वैरिएंट है। इससे सिस्टम की किसी भी समस्या को जानने में और उसे ठीक करने में फायदा मिलेगा। इसके लिए स्कूटर के कंसोल फीचर की मदद ली जाएगी।

इंजन 125cc
पावर 8.5bhp
टॉर्क 10nm
फ्यूल टाइप E-20

ये भी पढ़ें: YAMAHA और TVS को पछाड़ HONDA ACTIVA 6G ने किया बड़ा  खिताब अपने नाम, खरीदने से पहले जान लें खासियतें

कितनी है कीमत, जानिए

वहीं, इन स्कूटरों को 125CC के इंजन के साथ पेश किया गया है। इसमें 8.5BHP की ताकत और 10nm का पीक टॉर्क दिया गया है। इन स्कूटरों की कीमत की बात करें तो इन्हें 79400 रुपये से लेकर 97000 रुपये तक के दाम पर लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ें: विपक्ष की इस मांग पर भड़क गए Punjab के CM Mann, जानें अब क्या है नया विवाद

 

Exit mobile version