Monday, December 23, 2024
HomeऑटोHERO की ये बाइक ने मार्किट में मचा रही बवाल, 1 महीने...

HERO की ये बाइक ने मार्किट में मचा रही बवाल, 1 महीने में 2.65 लाख ग्राहकों का आकड़ा किया पार

Date:

Related stories

April 2023 Best Selling Two Wheelers: देश सहित दुनिया की सबसे ज्यादा टू-व्हीलर सेल करने वाली कंपनी Hero Motocorp ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक के जरिए मार्केट में धूम मचा रखी है। कंपनी की Hero Splendor हीरो स्प्लेंडर काफी लंबे समय से देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल है और अप्रैल 2023 में भी ये टॉप पर है। टू-व्हिलर्स सेगमेंट में इस बाइक ने देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Honda Active के साथ Bajaj Pulsar और TVS Apache जैसी दो पहिया को भी पीछे छोड़ दिया है। तो चलिए आपको इंडियन ऑटो मार्केट के टॉप 10 टू-व्हीलर्स के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें: Honda Motors: होंडा की गाड़ी खरीदने वालों पर टुटा दुखों का पहाड़, इस दिन से बढ़ जाएंगी गाड़ियों की कीमतें

ये रहे टॉप 5 टू-व्हिलर्स

Hero Splendor बाइक की अप्रैल 2023 में 13.3 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ 265225 ग्राहकों ने खरीदी है। इसके बाद दूसरे नंबर पर Honda Activa स्कूटर की बिक्री हुई है और पिछले महीने इसकी बिक्री में 50.6 फीसदी की सालाना वृद्धि देखी गई। Honda Activa को अब तक 246016 लोगों ने खरीदा है। तीसरे नंबर पर Bajaj Pulsar है और इसकी 115371 यूनिट सेल होने के बाद देश में दो स्थान आगे चली गई है। Honda की CB Shine और हीरो एचएफ डीलक्स Hero HF Deluxe दोनों की क्रमशः 89261 यूनिट और 78700 यूनिट की बिक्री हुई। इसके साथ ये टू-व्हिलर्स चौथे और पांचवें स्थान पर रहे हैं।

इन बाइक टू-व्हिलर्स की भी हुई इतनी बिक्री

अब बात करते हैं छठे स्थान से तो, पर TVS Jupiter स्कूटर की अप्रैल 2023 में 59583 यूनिट्स सेल हुई हैं। सातवें नंबर पर Suzuki Access रहा, जिसकी 52231 यूनिट्स ग्राहकों ने खरीदी। Jupiter की सेल में 2.2% की सालाना गिरावट और Suzuki Access की बिक्री में 58.6% की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं अप्रैल 2023 में 46322 यूनिट्स की बिक्री के साथ 8वें स्थान पर Bajaj Platina रही और 9वें स्थान पर TVS Apache रही। 10वें स्थान पर TVS XL100) रही। बता दें कि TVS Apache की बिक्री में बढ़ोतरी और XL100 की सालाना सेल में कमी देखी गई है।

ये भी पढ़ें: Bajaj Pulsar F250 या Suzuki Gixxer SF 250 में से कौन सी स्पोर्ट्स बाइक है धांसू? एक क्लिक में देखें पूरी कंपैरिजन

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories