Home ऑटो Hero Destini 125 Xtec: दमदार इंजन के साथ 7 कलर ऑप्शन में...

Hero Destini 125 Xtec: दमदार इंजन के साथ 7 कलर ऑप्शन में मौजूद है हीरो का ये स्कूटर, फीचर्स देख हार जाएंगे दिल

हीरो के दमदार स्कूटर मॉडल Hero Destini Xtec 125 में LED हेडलैंप, चार्जिंग पोर्ट, डिजीटल स्पीड मीटर समेत अनेकों शानदार फीचर उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त इस मॉडल के 7 कलर वेरिएंट में उपलब्ध होने की सूचना है।

0
Hero Destini 125 Xtec

Hero Destini 125 Xtec: दो पहिया वाहन कंपनी हीरो ने अपने दमदार बाइक और स्कूटर्स के बदौलत भारत के ऑटो बाजार में अपनी अलग पहचान बनाई है। हीरो के वाहनों को लेकर लोगों के अन्दर एक अलग का विश्वास देखने को मिलता है। बहुत सारे लोग होते हैं जो और कंपनियों को छोड़ हीरो के प्रोडक्ट्स पर दाव लगाते हैं। ऐसे में अगर आप भी हीरो की स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो हमारी ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। आज हम आपको बताएंगे हीरो के शानदार फीचर वाले स्कूटर Hero Destini 125 Xtec के बारे में। Hero Destini 125 Xtec दमदार इंजन के साथ आता है और इसके सभी फीचर मनमोहक हैं।

Hero Destini 125 Xtec की इंजन क्षमता

इंजन टाइप Air Cooled, 4-Stroke, SI Engine
डिस्प्लेसमेंट 124.6 cc
टॉर्क 10.4 Nm @ 5500 Revolutions Per Minute (rpm)
पावर 6.7 kW (9 BHP) @ 7000 Revolutions Per Minute (rpm)
फ्यूल सिस्टम Fuel Injection (FI)
स्टार्टिंग Self – Start / Kick-Start

Hero Destini 125 Xtec के फीचर्स

हीरो के इस मॉडल Hero Destini 125 Xtec के फीचर्स को लेकर बता दें कि इसमें LED हेडलैंप, क्रोम मिरर, क्रोम मफलर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, अनालॉग क्लस्टर, मेटल बॉडी, टेल लैंप, चार्जिंग पोर्ट, टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और i3S टेक्नोलॉजी जैसे शानदार फीचर उपलब्ध हैं। अपने इन फीचर्स के बदौलत Hero Destini 125 Xtec ग्राहकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करती है। वहीं ब्रेक को लेकर बता दें कि हीरो के इस मॉडल में फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर व्हील में भी 130 mm ड्रम ब्रेक देखने को मिलता है। इसके अतिरिक्त इसमें 12 V – 4 Ah ETZ5 MF बैटरी उपलब्ध है जो कि इसमें पावर स्लाई का कम करती है।

Hero Destini 125 Xtec की कीमत और उपलब्धता

ऑटो बाजार में Hero Destini 125 Xtec के दो मॉडल्स मौजूद हैं जिनमें Destini LX और Destini VX जैसे मॉडल हैं। हीरो की आधिकारिक साइट पर Hero Destini 125 Xtec LX स्कूटर की कीमत (एक्स शोरुम-दिल्ली) 79248 रुपये से शुरु है। वहीं Destini VX मॉडल की कीमत (एक्स शोरुम-दिल्ली) 85738 रुपये से शुरु है। बदलते मॉडल और बदलते शहर के साथ इसकी कीमत में बदलाव संभव है। इसके अतिरिक्त हीरो की ये स्कूटी 7 कलर ऑप्शन क्रमशः नेक्सस ब्लू, मेट ब्लैक, नोबेल रेड, चेसनट ब्राउन, मेट रे सिल्वर, पैंथर ब्लैक और प्यर्ल सिल्वर व्हाइट में उपलब्ध है। ऐसे में आप अपनी सुविधा अनुसार हीरो के इन मॉडल्स को चुनकर इनकी खरीदारी कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version