Home ऑटो 80000 से कम कीमत में Hero का ये क्यूट Electric ...

80000 से कम कीमत में Hero का ये क्यूट Electric Scooter, पापा की परियों के लिए है बेस्ट

Hero Electric Optima HX Scooter सस्ते में काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। अगर अभी तक आप किसी सस्ते और अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर को नहीं खरीद सके हैं तो इसे घर ला सकते हैं।

0
Hero Electric Optima Scooter
Hero Electric Optima Scooter

Hero Electric Optima Scooter: अगर आप किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट कम है तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको बेहद खास और जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं। हीरो कंपनी देश की बड़ी दो पहिया वाहन कंपनियों में आती है। आज हम आपको बहुत ही कम कीमत में मिल रहे Hero Electric Optima Electric Scooter के बारे में बताने जा रहे हैं। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर City Speed (HX) और Comfort Speed (LX) जैसे दो वेरियंट में उपलब्ध है। जिनकी कीमत भी कम है।

कम कीमत में खरीदें Hero Electric Optima HX Scooter

आप Hero Electric Optima Electric Scooter के हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा एचएक्स वेरियंट को बहुत ही कम कीमत में घर ला सकते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरुकम कीमत 67,190 रुपए है। ऑन रोड ये 71 हजार से थोड़ा सा ज्यादा कीमत लेकिन 80 हजार से कम कीमत पर मिलता है। चलिए आपको इस सस्ते और इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Hero Electric Optima HX Electric Scooter के फीचर्स

फीचरHero Electric Optima HX Electric Scooter
बैटरीAdvanced Lithium-Ion के साथ Advanced Lithium-Ion Battery मिल रही है।
रेंजसिंगल चार्ज पर 82 – 140 Km की रेंज देता है।
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
ब्रेकड्रेम
टायरAlloy Wheels के साथ आता है।
स्टार्टये इलेक्ट्रिक स्टार्ट से स्टार्ट होता है।
चार्जिगUSB Port के साथ उपलब्ध है।
खासियतRemote Lock और Anti-Theft Alarm के साथ के आता है।
कल्स्टरडिजिटल इंस्ट्रूमेंट
इंडिकेटरलो बैटरी इंडिकेटर के साथ मिल रहा है।

अगर आप किसी खास इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं तो Hero Electric के Optima Electric Scooter HX को घर ला सकते हैं। ये बहुत ही कम कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ मिलेगा। सस्ता और होने के कारण लड़कियों के लिए ये एक काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version