Monday, December 23, 2024
HomeऑटोHero Glamour 125 का ग्लैमर देख क्या TVS Raider 125, Bajaj Pulsar...

Hero Glamour 125 का ग्लैमर देख क्या TVS Raider 125, Bajaj Pulsar 125 और Honda Shine की बढ़ी टेंशन? देखें खासियत

Date:

Related stories

Hero Glamour 125: देश की जानी मानी दो पहिया वाहन कंपनी हीरो ने अपनी मोस्ट अवेटेड बाइक Hero Glamour 125 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को ड्रम और डिस्क दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। जिनकी एक्स शोरुम कीमत 82 हजार 348 रुपये  और  86 हजार 348 रुपये के लगभग है। Glamour 2023 बाइक को कुछ खास बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है।

Hero Glamor 125 कई कलर्स में हुई लॉन्च

इस बाइक को Candy Blazing Red, Techno Blue-Black और Sports Red-Black जैसे कलर्स में पेश किया गया है। इस बाइक का मुकाबला TVS Raider 125, Bajaj Pulsar 125 और Honda Shine जैसी बड़ी कंपनियों की बाइक्स से है। इस अपडेटे बाइक में digital instrument cluster, low fuel indicator, real-time mileage indicator और Integrated USB charger सहित कई नए फीचर्स दिए गए हैं।

Hero Glamour 125 के फीचर्स

फीचरHero Glamour 125
इंजन125 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन से युक्त
पावर7500rpm पर 10.68 bhp तक की ताकत 
टॉर्क6000 rpm पर 10.6 Nm तक की टॉर्क
चार्जरमोबाइल चार्ज करने के लिए USB
वेरियंटड्रम और डिस्क 

Hero Glamor 125 बाइक की खासियत

इस बाइक की खासियत पर अगर नजर डालें तो इसमें OBD2 कंप्लायंट दिया गया है जो कि, ई20 फ्यूल पर भी दौड़ सकती है। इसके बाद ये 20 फीसदी एथेनॉल और 80 फीसदी फ्यूल पर चलाई जा सकती है। खबरों की मानें तो ये बाइक 63 किलोमीटर प्रति लीटर पर दौड़ सकती है। इसकी हाईटेक क्वालिटी फ्यूल खत्म होने से पहले लॉ होने का इंडिकेट भी देती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories