Monday, December 23, 2024
Homeऑटोफेस्टिवल सीजन में Hero ने कर दी तोहफों की बारिश, कैश डिस्काउंट...

फेस्टिवल सीजन में Hero ने कर दी तोहफों की बारिश, कैश डिस्काउंट से लेकर नई बाइक खरीदने तक का मिल रहा मौका

Date:

Related stories

Hero: दो पहिया वाहन बाजार की लोकप्रिय कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपनी दमदार बाइक्स के लिए काफी मशहूर है। अगर आप इस त्योहारी सीजन में नई मोटरसाइकिल लेने की तैयारी कर रहे हैं तो आप हीरो की बाइक को खरीद सकते हैं। जी हां, हीरो मोटोकॉर्प ने हीरो गिफ्ट ग्रैंड इंडियन फेस्टिवल ऑफ ट्रस्ट के दूसरे एडिशन को जारी कर दिया है। इस दौरान कई बाइक्स के नए कलर ऑप्शन, कई नई बाइक और कैश बोनस और एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा लिया जा सकता है। इस आर्टिकल में आगे पढ़ें पूरी डिटेल।

Hero दे रही है नए कलर ऑप्शन

हीरो ने इस प्रोग्राम के तहत कई नए तरह के कलर विकल्प को जारी किया है। नीचे जानें डिटेल

  1. Xoom LX में Pearl White Silver
  2. Pleasure LX में Matte Vernier Grey
  3. Pleasure CX में Teal Blue और Matte Black trims
  4. Pleasure VX पूरी तरह से नए अवतार में उपलब्ध, ये Matte Black, Pearl Silver और White trims में उपलब्ध
  5. Destini Prime को Nexus Blue, Pearl Silver White, Noble Red एडिशन में उपलब्ध
  6. Destini XTEC Pearl Silver और White color ट्रिम में उपलब्ध

हीरो GIFT में नई ट्रिम्स का इंतजार

इस त्योहारी सीजन में हीरो ने नए ट्रिम्स को उतारा है। इसमें HF Deluxe न्यू कैनवास स्ट्राइप ट्रिम, Super Splendor XTEC के लिए एक नया Matt Nexus Blue ट्रिम, Splendor+ और Splendor+ XTEC के लिए नई ट्रिम का इंतजार करना होगा और Passion+ और Passion XTEC में Black Grey और Matte Axis Grey trims मिलेगा।

हीरो दे रहा है तगड़े ऑफर

हीरो इसके साथ ही कई तरह के फायदे भी रहा है। इसमें 5500 रुपये तक का कैशबोनस, 3000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, शानदार फाइनेंस स्कीम के तहत बॉय नाओ और पे इन 2024, इसके साथ ही 6.99 फीसदी की दर पर लो इंटेस्ट रेट का फायदा, जिससे बाइक फाइनेंस की जा सकती है। इसमें हाइपोथिकेशन फीस नहीं ली जाएगी। हीरो आधार बेस्ड लोन और EMI का भी विकल्प दे रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here