Home ऑटो Hero Vida V1 ने बनाया Guinness World Record, Electric Scooter ने Ola...

Hero Vida V1 ने बनाया Guinness World Record, Electric Scooter ने Ola और TVS की बढ़ा दी टेंशन!

0
Hero Vida V1 Electric Scooter

Hero Vida V1 Electric Scooter: देश की जानी-मानी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अक्सर अपने नए मॉडलों की वजह से चर्चा में रहती है। आपने अधिकतर देखा होगा कि हीरो के किसी नए वेरिएंट ने धमाका कर दिया या फिर उसके नए मॉडल ने आते ही बहुत अच्छी बिक्री कर ली। मगर इस बार हीरो ने कुछ अलग ही धमाका किया है।

Hero Vida V1 का वर्ल्ड रिकॉर्ड

दरअसल, आजकल हीरो के विडा वी-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की काफी चर्चा हो रही है। इस ईवी स्कूटर ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बताया जा रहा है कि हीरो ने विडा वी-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के जरिए 24 घंटे लगातार चलते हुए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। बताया जा रहा है कि विडा वी-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर ने पिछले 350KM के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki Baleno vs Fronx: हैचबैक और एसयूवी में से किसमें मिलेगी ज्यादा माइलेज, मिनटों में जानें बड़ा फर्क

हीरो विडा वी-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करा लिया है। इसका नाम द ग्रेटेस्ट डिस्टेंस ऑन एन इलेक्ट्रिक स्कूटर इन 24 आर्स वाय अ टीम इन रिले इज दिया है, जो कि 1780KM एंड वाज अचीव्ड वाय हीरो मोटोकॉर्पस जयपुर के इनोवेशन एंड तकनीक दिया है।

क्या है वर्ल्ड रिकॉर्ड

यहां पर आपको बता दें कि इसे इंडिया फ्रॉम 20 टू 21 अप्रैल 2023 दिया गया है। हीरो विडा-1 अपनी बेहतर क्षमता के साथ अपने खास फीचर्स के लिए जाना जाता है। इस ईवी स्कूटर में बेहतर रेंज के साथ इसकी परफॉर्मेंस काफी हाई होती है।

जानिए क्या है हीरो के विडा-1 की रिकॉर्ड की कहानी

आपको बता दें कि 6 लोगों की टीम ने इस रिकॉर्ड को पूरा किया। इसके लिए सभी राइडर ने सुबह 6:45 बजे से इसकी शुरुआत की, इसके बाद 21 अप्रैल को 2 बजे तक इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया गया। यहां पर खास बात ये हैं कि इन राइडर्स ने बैटरी रिमूवेबल का काम सिर्फ 20 सेकेंड में ही पूरा कर लिया। हीरो के इस रिकॉर्ड के पीछे, जो सबसे बड़ा मकसद आया है वो है कि इससे नए ग्राहकों को काफी मोटिवेटन मिलेगा। लोगों को भरोसा हो सकेगा कि ईवी गाड़िया भी अच्छी क्षमता के साथ आती है।  

ये भी पढ़ें: IQOO 9 SE 5G: 8GB RAM वाले मोबाइल पर 10000 रुपये की छूट, AMAZON से उठाएं इस डील का फायदा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version