Monday, December 23, 2024
HomeऑटोHero Vida V1 Pro Electric Scooter में रिमूवएबल बैटरी के साथ मिलती...

Hero Vida V1 Pro Electric Scooter में रिमूवएबल बैटरी के साथ मिलती है 165KM की रेंज, Ather और TVS रह जाते हैं कोसो दूर!

Date:

Related stories

बाप रे! कार की कीमत में आने वाले BMW CE 04 Electric Scooter में क्या होगा खास?

BMW CE 04 Electric Scooter: दुनियाभर में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स...

Hero Vida V1 Pro Electric Scooter: टू-व्हीलर मार्केट में इस वक्त कई नए मॉडल सामने आ रहे हैं। आने वाले समय में कई कंपनियां अपने दमदार वेरिएंट को पेश करने वाली है। मगर दूसरी तरफ, देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की भी अच्छी-खासी डिमांड बनी हुई है। अगर आप इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर घर लाने की सोच रहे हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं। हम हीरोकॉर्प कंपनी के Hero Vida V1 Pro Electric Scooter की बात कर रहे हैं, इसमें काफी शानदार डिजाइन और बैटरी पैक दिया गया है। नीचे आर्टिकल में जानिए क्या है इसकी खूबियां और कीमत।

Hero Vida V1 Pro Electric Scooter की स्पेशल डिटेल

अगर आप सिंगल चार्ज पर अच्छी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे हैं तो आप Hero Vida V1 Pro Electric Scooter पर एक नजर डाल सकते हैं। हीरो का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 1 वेरिएंट में आता है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फ्यूचरस्टिक डिजाइन के साथ उतारा है। इसमें एपरोन माउंटेड एलईडी हैडलाइट्स, स्मॉल स्मॉक्ड वाइजर, स्पिलिट सीट सेटअप, एलईडी टर्न इंडीकेटर और स्टर्डी लुक ग्रैब रैल दिया गया है। इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

Hero Vida V1 Pro Electric Scooter के फीचर्स

हीरो ने इसमें टूवे थ्राट्रल, कीलैस कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और रिवर्स मोड दिया गया है। इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क, सिंगल रियर शॉर्क मिलता है। इसमें सीट स्टोरेज 26 लीटर का है और इसमें 4 राइडिंग मोड दिए गए हैं। ये स्कूटर 5 कलर ऑप्शन के साथ आता है।

फीचर्सHero Vida V1 Pro Electric Scooter
बैटरी3.94kwh
रेंज165km
चार्जिंग टाइम6 घंटे
टॉप स्पीड 80km

Hero Vida V1 Pro Electric Scooter का बैटरी पैक

कंपनी ने इसमें 3.94kwh की लिथियम बैटरी, जो 165km की रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 80km प्रति घंटा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी दी गई है, जिसे कई भी आसानी से बदला जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि इसे नॉर्मल चार्जर से 6 घंटे में चार्ज किया जाता है। वहीं, इसे फास्ट चार्जर से 2.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.41 लाख रुपये है। इस स्कूटर की टक्कर Ather 450X Gen 3, Revolt RV 400, Ola S1, TVS iQube और Bajaj Chetak से हो सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories