Hero Xpulse 200 4V: दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Motocorp ने अपनी Xpulse 200 4V ऑफ रोडिंग बाइक को नए अपडेटेड वर्जन में लॉन्च कर दिया है। इस अपडेटेड वर्जन वाली बाइक में कई सारे नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। कंपनी ने इस बाइक के कंपटीशन को देखते हुए इसका अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। तो आइए देखते हैं इस बाइक की क्या हैं खासियतें।
ये भी पढ़े: अब नहीं लगाने होंगे डीलरशिप के चक्कर, Flipkart पर लिस्ट हुआ Hero Vida V1 Pro Electric Scooter
Hero Xpulse 200 4V की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Hero Xpulse 200 4V मोटरसाइकिल के स्पेसिफिकेश की बात करें तो इस बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन इस नई बाइक को BS6 स्टेज 2 और OBD2 नियमों के तहत लॉन्च किया गया है। बाइक के मौजूदा फीचर्स अपग्रेड कर दिया गया है। इस अपडेटेड़ बाइक में कई तरह के राइड मोड्स भी दिए गए हैं।
Bike | Hero Xpulse 200 4V |
Engine CC | 199.6 |
Max Power | 18.8 bhp @ 8,500 rpm |
Max Torque | 17.35 Nm @ 6,500 rpm |
Mileage – ARAI | 32.5 kmpl |
Hero Xpulse 200 4V बाइक में नया वर्जन डुअल-चैनल वाला ABS सिस्टम दिया गया है, जो कि अभी तक सिंगल चैनल ABS सिस्टम ही दिया जाता था। इस अपकमिंग मोटरसाइकिल को नए मॉडल में तीन ABS मोड- रोड, ऑफ-रोड और रैली मोड भी दिए गए हैं। इसके अलावा Hero Xpulse 200 4V ऑफ रोडिंग बाइक में नई LED हेडलैंप नई विंडस्क्रीन, न्यू नकल गार्ड और स्विचगियर भी दिए गए हैं। इसके अलावा यह बाइक ब्लैक एलिमेंट के साथ स्पोर्ट्स रेड कलर ऑप्शन में भी पेश की गई है।
Hero Xpulse 200 4V की कीमत
Xpulse 200 4V का नया अपडेटेड मॉडल 1.43 रुपये से 1.51 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। ये बाइक पिछले पिछले मॉडल की तुलना में करीब 5000 रुपये महंगी है।
ये भी पढ़ें: मई में टेक मार्केट दहलाने आ रहे Pixel Fold से लेकर OnePlus सहित ये तमाम धाकड़ फोन, फीचर्स और लुक से हो जाएगा इश्क