Home ऑटो Hero Xoom 110 और Honda Dio में कौन सा स्कूटर मचा सकता...

Hero Xoom 110 और Honda Dio में कौन सा स्कूटर मचा सकता है धूम? एक क्लिक में खुल जाएंगे सारे राज

0

Hero Xoom 110 vs Honda Dio: भारतीय वाहन मार्केट में 110 सीसी स्कूटर की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है और इन स्कूटर की लंबी रेंज भी मौजूद है। इसके पीछे का कारण इन स्कूटर में मिलने वाली माइलेज, डिजाइन और कई सारे फीचर्स है। तो आज हम ऐसे ही दो स्कूटर के बीच कंपेरिजन करेंगे जो अपने डिजाइन, माइलेज और कीमत की वजह से मार्केट में काफी पॉपुलर हैं। इसमें पहला स्कूर Hero Xoom 110 है और वहीं दूसरा स्कूटर Honda Dio है। तो आइये जानते हैं इन स्कूटर के बारे में सभी जानकारियां।

ये भी पढ़ें: दमदार बैटरी और मोटर के दम पर रंग जमाएगा Honda PCX Electric Scooter, देगा तूफानी दस्तक

Hero Xoom 110 और Honda Dio के फीचर्स

हीरो जूम में 110.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर आता है जो 8.161PS की पावर के साथ में 8.70Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। तो वहीं होंडा डियो में 109.51 सीसी वाला सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। इस इंजन में 7.76 पीएस की पावर और 9 एनएम का पीक टॉर्क मिलता है। हीरो का जूम स्कूटर 60 किलोमीटर की माइलेज देता है और वहीं बात करें होंडा डियो की तो इस स्कूटर की माइलेज 55KMPH है। इन दोनों स्कूटर के सभी फीचर्स नीचे दिए गए हैं।

Specification Hero Xoom 110 Honda Dio
Engine 110.9 cc 109.51 cc
Engine Type Air-cooled, 4 Stroke, SI Engine Fan Cooled, 4 Stroke, SI Engine
Max Power 8.161 Ps 7.76 PS
Torque 8.70 Nm 9 Nm @ 4750 rpm
Fuel Capacity 5.2 L 5.3L
Mileage 60kmph 55

Hero Xoom 110 और Honda Dio की कीमत

हीरो मोटोकॉर्प के जूम स्कूटर की दिल्ली में शुरुआती कीमत 68599 रुपये (एक्स-शोरूम) है जो कि इसके टॉप मॉडल पर जाने तक 76699 रुपये (एक्स शोरूम) हो जाती है। वहीं होंडा डियो की दिल्ली में कीमत 68625 से लेकर 74626 (एक्स शोरूम) रुपये के बीच है। हालांकि इन दोनों स्कूटर की कीमत में ज्यादा फर्क नहीं है।

ये भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S23 Ultra का BMW M Edition, सिर्फ इतने ही यूजर्स खरीद पाएंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version