Home ऑटो महज 10000 रुपये में आज ही घर ला सकते हैं Hero Xoom...

महज 10000 रुपये में आज ही घर ला सकते हैं Hero Xoom 110 स्कूटर, लाजवाब फीचर्स के साथ जानें फाइनेंस प्लान

0
Hero Xoom 110

Hero Xoom 110: भारत में वाहन सेक्टर बेहद ही अच्छी रफ्तार से बिजनेस कर रहा है। इसमें टू-व्हीलर्स सेगमेंट का काफी अहम रोल है। देश की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने कुछ समय पहले ही अपना धांसू स्कूटर Hero Xoom 110 बाजार में उतारा है। अगर आप अपने लिए किसी नए स्कूटर की तलाश में हैं, जो बजट में आए और फीचर्स भी दमदार हो तो आपको इस आर्टिकल को पूरा रीड करना चाहिए।

Hero Xoom 110 स्कूटर की कीमत

हम इस खबर के जरिए आपको Hero Xoom 110 स्कूटर को आसानी से खरीदने की जानकारी देने वाले हैं। आप इस स्कूटर को आसान से फाइनेंस प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। इस फाइनेंस प्लान के जरिए आप एक बढ़िया स्कूटर काफी कम दाम पर खरीद पाएंगे।Hero Xoom 110 स्कूटर के बेस मॉडल की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 68599 (दिल्ली) रुपये है। मगर ऑन रोड होने पर इसकी कीमत 83344 रुपये हो जाती है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की Himalayan की टेंशन बढ़ाने आ गई KTM 390 Adventure X बाइक! फीचर्स-लुक देख उछल रहे लड़के

Hero Xoom 110 का फाइनेंस प्लान

ऐसे में आपको अगर हीरो कंपनी का ये स्कूटर पसंद हैं तो आपके पास 83 हजार का बजट होना चाहिए। मगर आपके पास इतन बजट नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इस स्कूटर को सिर्फ 10 हजार में घर लेकर जा सकते हैं। इसके लिए आपको फाइनेंस प्लान का फायदा उठाना होगा।

जानें कितनी EMI भरनी होगी

ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, Hero Xoom 110 स्कूटर को खरीदने के लिए आपको 10 हजार की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद बाकी की रकम चुकाने के लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा। बैंक आपको 9.7 फीसदी की सालाना दर से 73344 रुपये का लोन दे देगा। इस लोन के बाद अगले 3 सालों तक हर महीने 2356 रुपये की EMI भरनी होगी।

Hero Xoom 110 के फीचर्स

मॉडल Hero Xoom 110
इंजन 110.9cc
ताकत 8.161Ps
टॉर्क 8.70Nm
माइलेज 45km
ट्रांसमिशन सीवीटी

 

हीरो के इस स्कूटर में 110.9cc का इंजन दिया गया है। ये 8.161Ps की ताकत और 8.70Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये एक लीटर पेट्रोल पर 45km की माइलेज देता है। इसमें सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें डिस्क ब्रेक के साथ अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो कि ट्यूबलैस टायर के साथ आते हैं।

इसका रखें ध्यान

ध्यान रहे इस आर्टिकल में सिर्फ फाइनेंस प्लान की जानकारी दी गई है। इस स्कूटर को खरीदने से पहले कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर डीलर से संपर्क करें। साथ ही फाइनेंस प्लान के बारे में बैंक से जानकारी जरूर लें।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network/Website/Writer किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network/Website/Writer किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version