Honda SP160: जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपने अपकमिंग मॉडल को लेकर टीजर जारी किया है। ऑटो बाजार के एक्सपर्ट की माने तो ये उनके अपकमिंग मॉडल होंडा SP160 मॉडल की बाइक हो सकती है। इसको लेकर खूब कयास लगाए जा रहे हैं और खबरे भी बन रही है। फेस्टिवल सीजन का दौर शुरू होने को है ऐसे में सभी वाहन निर्माता कंपनी अपनी-अपनी नई मॉडल को बाजार में लॉन्च करेंगी। होंडा भी इसी तर्ज पर अपने कदम आगे बढ़ा रही है।
इंजन क्षमता
होंडा ने अपने अपकमिंग मॉडल को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया है लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि ये SP160 बाइक हो सकती है। बता दें होंडा पहले से ही 160 सीसी के क्षमता वाली होंडा यूनिकॉर्न को बाजार में बेचते आई है। ऐसे में इसके फीचर्स भी इसी के तर्ज पर हो सकते है। इसमें 162.7 सीसी, सिंगल सिलिंडर की इंजन क्षमता मिल सकती है। साथ ही पांच पैटर्न वाले गियर बॉक्स के मिलने की संभावना भी है।
फीचर्स
वहीं अगर फीचर की बात करें तो इसके एवज में कंपनी यूनिकॉर्न के ही हार्डवेयर और फीचर का इस्तेमाल कर सकती है। SP160 बाइक में ब्रेक के तर्ज पर HONDA X Blade के मिलने की संभावना है। यदि ऐसा होता है तो इसमें आगे की व्हील में 276mm के बड़े डिस्क ब्रेक तो वहीं पीछे के व्हील में 130mm के ड्रम डिस्क ब्रेक के होने की संभावना है। वहीं सस्पेंशन और हॉयड्रोलिक को लेकर भी कंपनी ने अच्छा काम किया है।
डिज़ाइन
डिज़ाइन के तौर पर इसमें ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल सकते हैं। इसे Honda SP125 के तर्ज पर ही डिज़ाइन किया जा सकता है। संभव है कि इसके स्टाइल में थोड़ा बहुत बदलाव किया जाए। इसका मुकाबला भारत मे Xtreme 160 से होना है।
कब हो सकती है लॉन्च
इसके लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है पर कयास लगाए जा रहे है कि अगस्त में इसे होंडा द्वारा लॉन्च किया जा सकता है। वहीं इसकी कीमत भी Xtreme 160 के आसपास ही रखी जा सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हीरो Xtreme 160 से ही होना है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते है।