Monday, December 23, 2024
Homeऑटोसबके होश उड़ाने इस दिन आ रहा Honda Activa 125 H-Smart स्कूटर!...

सबके होश उड़ाने इस दिन आ रहा Honda Activa 125 H-Smart स्कूटर! फीचर्स और लुक से लाएगा सुनामी

Date:

Related stories

बिना चाबी के ही Honda Activa 125 H-Smart का खुलेगा ताला, दमदार लुक से मचाएगा तबाही

होंडा जल्द ही Honda Activa 125 H-Smart को लॉन्च कर सकता है। इसमें Honda Activa 125 के मुकाबले बेहतरीन फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक की फोब फीचर भी दिया जा सकता है जिसमें कार जैसा फीचर मिल सकता है।

Honda Activa 125 H-Smart: देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुकी Honda  कंपनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है।अगर आप  Honda Activa 125 H-Smart का बसेब्री से इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है। honda activa 6g के अपग्रेड वर्जन के तौर पर Honda Activa 125 H-Smart को लॉन्च किया जाएगा। इसमें कई स्मार्ट फीचर्स मिल सकते हैं। इस बार इस स्कूटर में Real-time mileage, average mileage and fuel tank indicator जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी इसकी स्पीड पर भी काम कर रही है। इसमें एक रिमोट मिल सकता है। जिससे ये स्कूटर ऑन और ऑफ किया जा सकता है।

Honda Activa 125 H-Smart स्कूटर जल्द होगा लॉन्च

आपको बता दें, Honda Activa 125 H-Smart का कुछ ही दिन पहले टीजर जारी किया गया था। जिसमें आप देख सकते हैं कि इसके लुक ने किस तरह ग्राहकों को दीवाना बनाया था। Honda Activa 125 H-Smart को अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें एक डिजिटल मीटर दिया गया है। जो कि आपको आपकी पूरी राइड की जानकारी देगा।

Honda Activa 125 H-Smart में क्या होगा खास?

Honda Activa 125 H-Smart में दिया गया स्मार्ट की का फीचर इसे बेहद खास बनाता है। इसमें स्मार्ट टेक फीचर्स दिए गए हैं। जो कि आपकी ड्राइविंग के एक्सपीरियंस को और भी अलग बनाएंगे। कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिग को लेकर ज्यादा जानकारी तो नहीं दी गई है। लेकिन इसे बहुत जल्द इसी साल अप्रैल 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। Activa 125 इस समय 3 वेरियंट में मौजूद है। जिनके नाम और कीमत Drum (Rs 77,743), Drum Alloy (Rs 81,411) and Disc (Rs 84,916) हैं। लेकिन अब कंपनी इसे नए अपग्रेड वर्जन के साथ पेश करने जा रही है।

ये भी पढ़ें: 85 किमी की ड्राइविंग रेंज वाले Hero Electric Eddy स्कूटर की हैं ये खासियत, खरीदने से पहले यहां जानें सभी जानकारियां

 

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories