Home ऑटो Honda Activa 125 या Honda Activa 6G, स्कूटर खरीदने का है प्लान...

Honda Activa 125 या Honda Activa 6G, स्कूटर खरीदने का है प्लान तो यहां चेक करें दोनों के बीच अंतर

Honda Activa 125 vs Honda Activa 6G: इस लेख के माध्यम से हम आपको होंडा एक्टिवा 125 और होंडा एक्टिवा 6जी स्कूटर के बीच अंतर बताएंगे।

0
Honda Activa 125 vs Honda Activa 6G
फाइल फोटो- Honda Activa 125 & Honda Activa 6G

Honda Activa 125 vs Honda Activa 6G: वर्तमान समय में स्कूटर का खूब चलन है। भारत के ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों तक में लोग स्कूटर की ओर से तेजी से आकर्षित हो रहे हैं और विभिन्न कंपनियों के स्कूटर खरीद कर उसे अपने परिवार का हिस्सा बना रहे हैं। ऐसे में हम आपको आज होंडा कंपनी के दो चर्चित स्कूटर Honda Activa 125 और Honda Activa 6G के बारे में बताएंगे और साथ ही उनके बीच फीचर्स से लेकर इंजन, कीमत व अन्य पहलुओं पर अंतर भी स्पष्ट करेंगे। इससे आपकी राहत आसान हो सकेगी और आप अपनी सुविधानुसार किसी एक स्कूटर को खरीद कर अपने घर ले जा सकेंगे। (Honda Activa 125 vs Honda Activa 6G)

Honda Activa 125 vs Honda Activa 6G

ऑटो जगत की चर्चित कंपनी होंडा की ओर से यूं तो कई सारे स्कूटर ऑटो मार्केट में उतारे जा चुके हैं, लेकिन Honda Activa 125 और Honda Activa 6G की चर्चा लोगों के बीच कम ही नहीं होती। ऐसे में आइए हम आपको आज इन दोनों स्कूटर के बीच का अंतर स्पष्ट करते हैं।

फीचर्स/स्पेसिफिकेशनHonda Activa 125Honda Activa 6G
इंजन डिस्प्लेसमेंट124 cc109.51 cc
माइलेज62 km/l47 km/l
ब्रेक Disc 190mm फ्रंट और Drum 130mm रियरCBS/ Drum ब्रेक
पावर 6.11 kW @ 6250 rpm5.77kW @ 8000 rpm
टॉर्क 10.4Nm @ 5000 rpm10.5Nm @ 4500 rpm
फ्यूल टैंक5.3 लीटर5.3 लीटर

Honda Activa 125 और Honda Activa 6G स्कूटर की कीमत

होंडा की आधिकारिक साइट पर दर्ज की गई जानकारी के मुताबिक Honda Activa 125 स्कूटर की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम-दिल्ली) 80256 रुपये है। वहीं Honda Activa 6G स्कूटर की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम-दिल्ली) 76684 रुपये है। ध्यान रहे कि बदलते मॉडल के साथ स्कूटर की कीमत में अंतर संभव है। ऐसे में आप अपनी सहूलियत व सुविधा के हिसाब से बेस्ट स्कूटर का चयन कर उसकी खरीदारी कर सकते हैं।

Exit mobile version