Home ऑटो पापा की परियों के लिए Honda Activa 6G या फिर Suzuki Access...

पापा की परियों के लिए Honda Activa 6G या फिर Suzuki Access 125? जानें कौन सा स्कूटर है ज्यादा पावरफुल

Honda Activa 6G vs Suzuki Access 125: स्कूटर खरीदने का प्लान है तो इन दोनों के अंतरों को जरुर जानें।

0
Honda Activa 6G vs Suzuki Access 125
Honda Activa 6G vs Suzuki Access 125

Honda Activa 6G vs Suzuki Access 125: महिलाओं के लिए वैसे तो कई सारे स्कूटर मार्केट में हैं। लेकिन आज हम आपको जिन दो जबरदस्त स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं । उन्हें महिला और पुरुष दोनों ही काफी पसंद करते हैं। अगर आप कोई अच्छा स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो एक बार इस खबर पर जरुर नजर डालें।

जब भी कोई नया स्कूटर खरीदने की बात आती है तो सभी का ध्यान देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले Honda Activa 6G स्कूटर पर जरुर जाता है। ये पिछले 20 सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। लेकिन क्या आपको पता है। इस स्कूटर को भी Suzuki Access 125 पूरी तरह से टक्कर देता है।

Honda Activa 6G और Suzuki Access 125 का ये फर्क जरुर जानें

Honda Activa 6G स्कूटर 77,712 रुपए की एक्स शोरुम कीमत में आता है। इसमें 109.51 cc का इंजन मिलता है और ये 47 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, Suzuki Access 125 स्कूटर 82,263 रुपए की एक्स शोरुम कीमत में आता है। इसमें 124 cc का इंजन मिलता है और ये 45 kmpl का माइलेज देता है। Suzuki का स्कूटर Activa से महंगा और इंजन भी ज्यादा सीसी वाला है। लेकिन उसके बाद ये Activa से कम का माइलेज देता है। चलिए इन दोनों स्कूटर्स के अन्य अंतरों के बारे में जानते हैं।

Honda Activa 6G और Suzuki Access 125 के फीचर्स

फीचर Honda Activa 6GSuzuki Access 125
इंजन 109.51 cc का इंजन मिलता है।124 cc का इंजन मिलता है।
माइलेज47 kmpl का माइलेज दिया गया है।45 kmpl का माइलेज देता है।
टॉर्क4,500 rpm पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क मिलती है।10 Nm @ 5500 rpm की टॉर्क देता है।
पावर 7.73 bhp की पावर मिलती है।8.6 bhp @ 6750 rpm की पावर मिलती है।
फ्यूल टैंक5.3 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
स्पीड85 Kmph की स्पीड देता है।85 km/h की टॉप स्पीड मिलती है।
ब्रेकCBS/ Drum ब्रेक मिलते हैं।CBS/ Drum ब्रेक के साथ आता है।
 बूट स्पेस18-लीटर बूट स्पेस  मिलता है। 21.8-लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
वारंटी 3 Year/ 36000 Km की वारंटी मिलती है।2 Year/ 24000 Km की वारंटी मिलती है।

Honda Activa 6G और Suzuki Access 125 के इन फीचर्स को देखने के बाद आपको इनके अंतरों के बारे में पता चल गया होगा। अब आप अपनी पसंद से किसी को भी खरीद सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version