Honda Activa 6G: देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी में शुमार होन्डा कंपनी बहुच जल्द अपने ग्राहकों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात लेकर आ रही है।Honda Activa 6G ग्राहकों के सबसे पसंदीदा स्कूटर में से एक है। जिस पर वो खूब विश्वास करते हैं। अपने ग्राहकों के इसी प्यार और विश्वास को देखते हुए कंपनी Honda Activa 6G को अपग्रेड वर्जन के साथ बहुत जल्द लॉन्च करने जा रही है। इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टिविटी फीचर्स अपडेट किए जाएंगे। इसकी जानकारी होंडा स्कूटर इंडिया के मेनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसिडेंट और CEO अत्सुशी ओगाटा ने दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि,Honda Activa 7G से पहले Honda Activa 6G को अपग्रेड वर्जन के साथ पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: इस साल लॉन्च होगी Hyundai Creta को कॉम्पटिशन देने वाली Tata Nexon CNG! मिल सकते हैं ये बेहतरीन फीचर्स
Honda Activa 6G के फीचर्स
फीचर्स | Honda Activa 6G |
---|---|
इंजन | 109.51 सीसी का इंजन |
पावर और टार्क | 7.84 पीएस की पावर और 8.90 एनएम का पीक टॉर्क |
ट्रांसमिशन | ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक |
माइलेज | एक लीटर पेट्रोल पर 60 किलोमीटर का माइलेज |
ब्रेक | कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम |
Honda Activa 6G का इन गाड़ियों से होगा मुकाबला
Activa 6G की टक्कर Hero Xoom 110 और TVS Jupiter जैसे स्कूटर्स से होगा। इसमें एक Smart Key भी दी जाएगी। जिसके बिना स्कूटर स्टार्ट और बंद किया जा सकेगा। इसकी मौजूदा कीमत 74,536 रुपये और 80,537 है। लेकिन अब खबर है कि इसकी कीमत को और भी ज्यादा बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?