Monday, December 23, 2024
HomeऑटोHonda 23 जनवरी को पेश कर सकती Activa का Electric वर्जन, इसका...

Honda 23 जनवरी को पेश कर सकती Activa का Electric वर्जन, इसका TVS, Ola और Ather जैसे स्कूटरों से होगा तगड़ा मुकाबला

Date:

Related stories

Honda Activa EV: बढ़ते पेट्रोल की कीमत आम लोगों की जेब पर काफी भारी पढ़ रही है। इसके साथ ही बढ़ते पेट्रोल और डीजल वाहनों के कारण वातावरण में पॉल्युशन की मात्रा भी काफी बढ़ रही है। साथ ही दो पहिया निर्माता कंपनियां नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च कर रही हैं और लोग भी इन ईवी स्कूटर को भी काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में होंडा भी अपने सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर Activa को भी पेश कर सकती है। TVS, Ola और Ather से इसका मुकाबला है।

 

ये भी पढ़ें: MARUTI SUZUKI इन 3 कारों को AUTO EXPO 2023 में करेगी अनवील, MAHINDRA AUTO की बढ़ सकती हैं धड़कने

Honda 23 जनवरी को करेगी ‘ब्लॉक योर डेट’ इवेंट

होंडा ने 23 अगस्त, 2023 के लिए ‘ब्लॉक योर डेट’ नाम से एक इवेंट रखा है। सूत्रों के अनुसार इस इवेंट से पहले होंडा ने “गेट रेडी टू फाइंड ए न्यू स्मार्ट” नाम से फ्यूचर मीट प्रेजेंट तस्वीर के साथ मीडिया को इन्वीटेशन भी भेजा गया है। इस इवंट में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Activa (एक्टिवा) का इलेक्ट्रिक वर्जन भी अनवील कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि वह अन्य कम्यूटर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के प्रोडक्शन पर भी विकसित कर रही है। ये एशिया, जापान और यूरोप में लॉन्च किए जाएंगे।

इन स्कूटर से होगा मुकाबला

नया Activa ईवी कुछ आगामी स्कूटर TVS iQube Electric, Ather 450X, Simple Energy One और Bounce Infinity E1 को टक्कर भी देगा। कंपनी ने अभी इस नए इलेक्ट्रिक वाहन की कोई आधिकारिक रूप से डिटेल्स को भी अनवील नहीं किया है। हो सकता है कि नया होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपिंग बैटरी के साथ आने की संभावना है। आपको बता दें कि हाल ही में, बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BMRCL) के साथ मिलकर होंडा ने अपनी बैटरी स्वैपिंग सर्विस भी शुरू करने का भी एलान किया था। होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड देश में बैटरी स्वैप सर्विस शुरूआत करने वाली BMRCL ब्रांड की सब्सिडियरी कंपनी है।

ये भी पढ़े: KIA EV6 कोटक्कर देने आ रही HYUNDAI की ये इलेक्ट्रिक कार, किमी रेंज और लुक देखकर कहेंगे “वाह HYUNDAI”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories