Home ऑटो Honda Activa 7G के अरमान लिए ग्राहकों को Honda Activa Smart Scooter...

Honda Activa 7G के अरमान लिए ग्राहकों को Honda Activa Smart Scooter ने कैसे दिया झटका, इस दिन देगा दस्तक

0

Honda Activa Smart scooter: देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी कही जाने वाली कंपनी Honda बहुत जल्द Honda Activa Smart scooter लॉन्च करने वाली है। इसकी घोषणा होन्डा ने सोशल मीडिया पर देते हुए बताया है कि, होन्डा का ये खास स्मार्ट स्कूटर 23 जनवरी को मार्केट में पेश किया जाएगा। आपको बता दें होन्डा के इस खास  Upcoming Model का नाम Honda Activa Smart नाम रखा गया है। इसमें 109.51cc इंजन दिया गया है। इसमें 8,000rpm की मोटर दी गई है। इसका मुकाबला Honda Activa 7G से है।

https://twitter.com/mks_honda/status/1612462062025994241?s=20&t=Pnrxld_vWxgLxYG7Hyfr6w

Honda Activa Smart scooter के फीचर्स

लुक लंबाई 1833mm, चौड़ाई 697mm, ऊंचाई 1156mm
टायर व्हीलबेस 1260mm
कीमत 73086 /76587 हजार रूपए
पावर 7.79PS की पीक पावर 
मोटर मोटर 8,000rpm
तकनीक ‘एच-स्मार्ट’ एंटी-थेफ्ट सिस्टम 
लॉन्च 23 जनवरी 2023

Honda Activa Smart scooter के ये वाहन भी हो सकते हैं लॉन्च

ये भी पढ़ें: CITROEN C3: 30000 रुपये की छूट के साथ मिल रही है ये प्रीमियम कार, जानें इसके तगड़े फीचर्स

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने इसकी टीजर जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है। आपको बता दें, होन्डा बहुत जल्द Honda Activa 7G को मार्केट में उतारने जा रही है। जिसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। लेकिन अब खबर है कि, Honda Activa Smart को मार्केट में उतारा जाएगा। इसके साथ ही होन्डा 100cc बाइक पर काम कर रही है। इतना ही नहीं Honda XRE 300 एडवेंचर बाइक को भी होन्डा बहुत जल्दी मार्केट में उतारने जा रही जा रही है। खबरों की माने तो इस बाइक में 291.6cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन होगा। फिलहाल Honda Activa Smart स्कूटर को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है। खबरों में की मानें तो 23 जनवरी को ही इसके सही फीचर्स और कीमत की जानकारी सामने आ सकेगी।

Also Read: Relationship Tips: हेल्थी रिलेशनशिप के लिए कुछ आसान टिप्स जरूर फॉलो करें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version