Honda Amaze: होंडा ने अपनी सबसे ज्यादा मशहूर कार अमेज के डीजल वेरिएंट का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। इसका मतलब यह है कि आज से इस कार की बिक्री बंद हो चुकी है। इस कार को कंपनी ने अपनी वेबसिट से भी हटा लिया है। होंडा अमेज का सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट को ही भारतीय कार मार्केट में बेचा जाएगा। ये अपने सेगमेंट के डीजल इंजन वेरिएंट में एक ऐसी कार थी जो सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में बेची जाती थी।
ये भी पढ़ें: MARUTI SUZUKI ने अपने ग्राहकों के अरमानों पर चलाया मंहगाई का हथौड़ा, अब कार खरीदने के लिए जेब करनी पड़ेगी ढीली
इन कारों को देती थी Honda Amaze Diesel टक्कर
होंडा अमेज की टिगोर और डिजायर जैसी कई कारों की कड़ी टक्कर थी और इसकी माइलेज भी काफी ज्यादा थी। इस कार में काफी सारे फीचर्स होने की वजह से होंडा अमेज के डीजल वेरिएंट की बिक्री भी काफी ज्यादा थी। इस कार के डीजल वाले वेरिएंट के बंद होने से टाटा समेत ह्युंडई और मारुति जैसी कंपनी को फायदा भी पहुंच सकता है।
Honda Amaze का Diesel क्यों हुई बंद
होंडा अमेज के डीजल वेरिएंट बंद का बड़ा कारण BS6 की Stage 2 का लागू होना बताया जा रहा है। इस स्टेज के लागू होने से कार की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट भी बढ़ेगी। जिस कारण कंपनी ने होंडा अमेज के डीजल वेरिएंट को बंद करने का फैसला लिया है। इसके अलावा स्क्रैपीज पॉलिसी लागू होना भी कई कारों की बिक्री में कमी हुई है। इसके लागू होने के बाद से ज्यादातर कंपनियां इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड कारों की के प्रोडक्शन पर ध्यान दे रही हैं।
ये भी पढ़ें: FLIPKART से 0 DOWN PAYMENT के साथ 7355 रुपये में खरीदें DELL INSPIRON 3525 NOTEBOOK
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।