Saturday, November 23, 2024
Homeऑटोएक दूसरे को टक्कर देती हैं Honda City और Maruti Ciaz, जानें...

एक दूसरे को टक्कर देती हैं Honda City और Maruti Ciaz, जानें कौन सी सेडान कार है ज्यादा जबरदस्त

Date:

Related stories

Honda City vs Maruti Ciaz: अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं और बेहतर कार की तलाश में हैं बता दें कि आज इस आर्टिकल में हम बेहतरीन सेडान कार Honda City और Maruti Ciaz के बारे में बात करने जा रहे हैं। इन दोनों कारों को बेहद पसंद किया जाता है। मारुति सियाज को कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपडेट किया है। वहीं होंडा सिटी काफी पॉपुलर कार है। आइए जानते हैं दोनों कारों में क्या खूबी है जो एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देती हैं।

ये भी पढ़ें: Mahindra Thar 4X4 में अब किया गया ये जबरदस्त बदलाव, जल्द ही नए अवतार में आएंगी नजर

Honda City vs Maruti Ciaz Specifications

Brand Honda City Maruti Ciaz
Engine Displacement 1498 cc 1462 cc
Engine Type i-VTEC K15 Smart Hybrid Petrol Engine
Max Power 119.35 bhp 103.25 bhp
Max Torque 145 Nm 138 Nm
Transmission Type Automatic Automatic
Mileage ARAI 18.4 kmpl 20.04 kmpl
Fuel Tank Capacity 40 Liters 43 Liters
Boot Space  506 Liters 510 Liters
Seating Capacity 5 5
Steering Type Electric Power
Emission Norm Compliance BS VI BS VI
Front Suspension  McPherson Strut with Coil Spring McPherson
Rear Suspension Torsion beam with Coil Spring Torsion beam
Airbags 6 2

क्या हैं केबिन फीचर्स

अगर इसके केबिन फीचर्स की बात करें तो बता दें कि इन दोनों ही कारों में 5 सीटर केबिन दिया गया है। इसमें डुअल टोन डैशबोर्ड, की-लेस एंट्री, रियर एसी वेंट्स, प्रीमियम फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इनमें चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। वहीं होंडा सिटी में ADAS टेक्नोलॉजी देने के साथ ही कनेक्टिविटी के लिए एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्टेड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

क्या है कीमत? 

अगर इन दोनों कारों की बात करें तो बता दें कि होंडा सिटी कार के टॉप एंड वेरिएंट ZX CVT की एक्सशोरूम कीमत 15.97 लाख रुपए रखी गई है। वहीं मारुति सिआज के Alpha AT की एक्सशोरूम कीमत 12.19 लाख रुपए रखी गई है।

ये भी पढ़ें: AMAZFIT ने अपनी GTR MINI स्मार्टवॉच की लॉन्च, लंबी बैटरी लाइफ और SATELLITE POSITIONING जैसे कई फीचर्स से है लैस

Latest stories