Honda City: फेस्टिव सीजन में हर किसी ऑफर्स की चाहत होती है। सब चाहते हैं कि वह त्योहारी सीजन में कुछ न कुछ तो जरूर खरीद कर लाएं और कम बजट में हाथ में लग जाए तो सोने पे सुहागा। अगर आप मौजूदा समय में किसी ऐसी गाड़ी की तलाश कर रहे हैं। जिस पर ऑफर्स मिल रहे हैं तो आपके लिए हम एक सेडान कार लेकर आए हैं। जिस पर हजारों की बचत हो सकती है।
इस गाड़ी पर है ऑफर
होंडा की साइट के अनुसार Honda City फिफ्थ जनरेशन सेडान कार को 75000 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ दिखाया गया है। ये डिस्काउंट 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा। साइट पर बताया गया है इस गाड़ी पर जो डिस्काउंट दिया जा रहा है। उसमें 25000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 4000 रुपये का लॉयल्टी बोनस, होंडा कार एक्सचेंज के तहत 6000 रुपये का ऑफर, 5000 रुपये कॉर्पोरेट ऑफर के तहत बचाए जा सकते हैं। इसके अलावा 20000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट और 15000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
Honda Amaze पर भी डिस्काउंट
होंडा अमेज कार की कीमत 7.09 लाख एक्शोरूम से शुरू होती है। इस पर 57000 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। गाड़ी को खरीदने वाले ग्राहकों को 15000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 4000 रुपये का बोनस, 3000 रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर, 15000 हजार रुपये का कार एक्सचेंज ऑफर और 2000 हजार का स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर किया गया है। टोटल मिलाकर ये डिस्काउंट 57000 हजार तक हो जाता है।
दोनों गाड़ियों के फीचर्स
Honda City में 1498 सीसी का वॉटर कूल्ड Inline 4 Cylinder i-VTEC DOHC इंजन प्रदान किया जाता है। यह 89 पीएस की शक्ति और 145 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन दिया जाता है। Honda Amaze में 1199 सीसी का इंजन मिलता है। जिसको 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है। यह इंजन 6000 आरपीएम पर 66 पीएस की शक्ति के साथ 4800 आरपीएम पर 110 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।
खरीदने से पहले दोनों ही गाड़ियों के बारे में नजदीकी शोरूम से जानकारी हासिल कर लें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।