Friday, November 22, 2024
HomeऑटोHonda City vs Maruti Ciaz vs Hyundai Verna कारों में से कौन...

Honda City vs Maruti Ciaz vs Hyundai Verna कारों में से कौन सी कार है ज्यादा पावरफुल? खरीदने से पहले जानें बड़ी तुलना

Date:

Related stories

बना रहे हैं कार खरीदने का मन तो जानें Hatchback, SUV और Sedan कारों में कौन है नंबर वन, क्या हैं फायदे और नुकसान?

बहुत से लोग कार खरीदना चाहते हैं लेकिन Hatchback Car, SUV Car और Sedan Car में क्या अंतर होता है इस बात से अंजान होते हैं? अगर आप भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको इन तीनों कारों के फायदे औऱ नुकसान जानना बेहद जरूरी है।

Mahindra XUV700 और Honda City जैसी कारों को टक्कर देने Hyundai जल्द ही लॉन्च करेगी ये दो कारें! पावर इतनी की मजा आ जाए

देश में हुंडई मोटर इंडिया जल्द ही न्यू जेन वरना (Verna) 2023 फेसलिफ्ट सेडान और अपडेटेड अल्काजार (Alcazar) 2023 एसयूवी कार को लॉन्च करेगी। हुंडई ने दोनों अपकमिंग कारों की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

Honda City vs Maruti Ciaz vs Hyundai Verna: अगर आप एक सेडान कार खरीदना चाहते हैं और कौन सी कार खरीदें इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। दरअसल बाजार में पहले से कई सेडान कारें उपलब्ध हैं लेकिन ये तीन कारें ऐसी हैं जिनपे ग्राहक काफी ज्यादा भरोसा करते हैं। बता दें कि आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए तीन सेडान कारों का कंपैरिजन लेकर आए हैं जो आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। ये तीन कारें होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सियाज हैं। ये तीनों ही कारें बेहद खूबसूरत होने के साथ ही बेहद कंफर्टेबल भी हैं। ये तीनों ही कारें सेडान हैं। इनमें बढ़िया माइलेज मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: ऐसा क्या हुआ जो Anand Mahindra को 16 लाख की XUV400 eSUV को 1.75 करोड़ रुपये में बेचना पड़ा

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

Brand Honda Maruti Hyundai
Model Honda City Maruti Ciaz Hyundai Verna
Engine 1498cc 1462cc 998cc – 1497cc
Max Power 119.35 Bhp 103.25 Bhp 113.45 Bhp
Max Torque 145 Nm 138 Nm 250 Nm
Transmission Type Automatic Automatic Automatic
Body Type Sedan Sedan Sedan
Fuel Tank Capacity 40 Liters 43 Liters 45 Liters
ARAI Mileage 18.4 kmpl 20.04 kmpl 21.3 kmpl
Seating Capacity 5 5 5
Fuel Type Petrol Petrol Diesel
Boot Space 506 510

कार का डायमेंशन

अगर Hyundai Verna कार के डायमेंशन की बात करें तो बता दें कि सेडान कार की लंबाई 4440 मिमी और चौड़ाई 1729 मिमी है। व्हीलबेस 2600 मिमी और हाइट 1475 मिमी है। Honda City की लंबाई 4549 मिमी, चौड़ाई 1748 मिमी और व्हीलबेस 2600 मिमी है। इसके साथ ही इसकी हाइट 1489 मिमी है। Maruti Ciaz की लंबाई 4490 मिमी, चौड़ाई 1730 मिमी, व्हीलबेस 2650 मिमी है और इसकी हाइट 1485 मिमी है।

क्या है कीमत?

अगर इन सेडान कारों की कीमत की बात करें तो बता दें कि होंडा सिटी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.87 लाख रुपए है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.62 लाख रुपए है। मारुति सियाज की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.20 लाख रुपए है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.19 लाख रुपए है। वहीं हुंडई वरना की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.64 लाख रुपए है इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.72 लाख रुपए है। आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से किसी भी कार को खरीद सकता हैं।

ये भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च किया Galaxy S23 Ultra का BMW M Edition, सिर्फ इतने ही यूजर्स खरीद पाएंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories