Home ऑटो Honda Elevate की इस खास खूबी की वजह से Creta और Seltos...

Honda Elevate की इस खास खूबी की वजह से Creta और Seltos को क्या हो रही है परेशानी? समझें क्या है माजरा

Honda Elevate: जापान की फेमस कार कंपनी होंडा की एलिवेट में एक गजब का फीचर दिया गया है। इस खूबी की वजह से क्रेटा और ग्रैंड विटारा जैसी कारों की परेशानी में इजाफा हो गया है।

0
Honda Elevate
Honda Elevate

Honda Elevate: भारतीय कार बाजार में होंडा का काफी बड़ा पोर्टफोलियो है। होंडा की कारों में दमदार स्टाइल के साथ कई एडवांस खूबियां दी जाती हैं। अगर आपको भी होंडा की गाड़ियां पसंद हैं तो आप होंडा की नई एसयूवी एलिवेट को खरीद सकते हैं। जी हां, होंडा एलिवेट एक बढ़िया एसयूवी कार है। इस कार का फ्रंट और रियर बंपर काफी यूनिक स्टाइल के साथ आता है। कंपनी ने इसके इंटीरियर में भी भर-भरकर खूबियां दी हैं।

Honda Elevate की खास खूबियां

होंडा ने इस एसयूवी को इसी साल सितंबर में लॉन्च किया था। इस कार में वेंटिलेट्स सीट फीचर दिया गया है, जोकि इस सेगमेंट की दूसरी कारों में नही मिलता है। बीते कुछ समय में ये फीचर काफी तेजी से मशहूर हुआ है। होंडा इस कार में मसाज फंक्शन के साथ वेंटिलेट्स सीट कवर ऑफर कर रहा है। ये सीट कवर स्ट्रैप-ऑन स्टाइल एलिमेंट के साथ आता है। इसकी कीमत लगभग 6 हजार रुपये है। इसे 12V की चार्जिंग सॉकेट के साथ कनेक्ट किया जा सकता है।

इनमें मिलता है ये फीचर

वहीं, दूसरी तरफ होंडा एलिवेट से मुकाबला करने वाली Kia Seltos, Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun कारों में बिल्ट-इन सीट वेंटिलेशन फीचर दिया गया है।

Honda Elevate का इंटीरियर

इस कार में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ऑटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल और ADAS टेक जैसे एडवांस फीचर मिलते हैं।

Honda Elevate की इंजन डिटेल

फीचर्सHonda Elevate की डिटेल
इंजन1.5 लीटर
पावर119bhp
टॉर्क145nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैनुअल और CVT

होंडा की इस गाड़ी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये 119bhp की ताकत और 145nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और CVT यूनिट ट्रांसमिशन दिया गया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 1099900 रुपये है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version