Sunday, December 22, 2024
HomeऑटोHonda Elevate vs Kia Seltos: किस SUV में मिलते हैं ज्यादा एडवांस...

Honda Elevate vs Kia Seltos: किस SUV में मिलते हैं ज्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर्स, डीलर के पास जाने से पहले इसे पढ़ें

Date:

Related stories

Honda Elevate vs Kia Seltos: देश में बीते कुछ सालों के दौरान एसयूवी कारों की मांग में अच्छा उछाल देखा गया है। मई 2023 में एसयूवी बिक्री के आंकड़ों पर नजर डाले तो पता चलेगा कि इनमें काफी तेज ग्रोथ देखी गई है। इसी बीच हुंडई मोटर्स, टाटा मोटर्स और होंडा की कई कारों ने अपना दबदबा बना रखा है। ऐसे में किआ मोटर्स भी अपनी एक कार के जरिए खूब वाहवाही बटोर रही है। हम इस आर्टिकल में Honda Elevate vs Kia Seltos के बीच अंतर करेंगे और जानेंगे कि किस एसयूवी में अधिक फीचर्स मिलते हैं।

Honda Elevate

होंडा कंपनी की एलिवेट एसयूवी में टॉल और वाइड बोनट दिया गया है। इसके फ्रंट में स्लीक DRLS के साथ हैडलैंप्स कलस्टर दिया गया है। बड़ी स्कॉयर ग्रिल के साथ एलईडी टेल लाइट्स दी गई है। 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 17 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ और एडीएएस टेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन, जो 119bhp की ताकत और 145nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Hyundai Creta ने तोड़ दिया Tata Nexon का घमंड! मई में लोगों ने इस SUV पर लुटाया भरपूर प्यार

Kia Seltos

साउथ कोरियन कंपनी की इस कार में सिग्नेचर टाइगर ग्रिल, एलईडी हैडलाइट्स, एलईडी फॉग लाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, 17 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्स, रूफ रेल और शार्क फिन एंटीना दिया गया है। किआ की इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है। 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कार प्ले, 6 एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, एचयूडी और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन में 113bhp की ताकत और 144nm का टॉर्क देता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके डीजल इंजन में 113bhp की ताकत और 250nm का टॉर्क मिलता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

फीचर्सHonda ElevateKia Seltos
इंजन1.5 लीटर 1.5 लीटर
ताकत119bhp113bhp
टॉर्क145nm 144nm
गियरबॉक्स6 स्पीड मैनुअल 6 स्पीड मैनुअल

Honda Elevate vs Kia Seltos की कीमत

होंडा एलिवेट 10 से 17 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत के साथ आ सकती है। कहा जा रहा है कि इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, किआ सेल्टोस की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये और इसके टॉप मॉड़ल की एक्सशोरूम कीमत 19.65 लाख रुपये है। किसी भी कार को लेने से पहले अपने बजट का ध्यान रखें और किसी अच्छे कार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें: Flipkart Big Saving Days Sale 2023 में 11000 की महाबचत पर घर ला सकते हैं ये Double Door Refrigerator, बचा है कुछ ही स्टॉक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories