Home ऑटो Hyundai Creta की मुसीबत बढ़ाने वाली Honda Elevate के जबरा फीचर्स हुए...

Hyundai Creta की मुसीबत बढ़ाने वाली Honda Elevate के जबरा फीचर्स हुए लीक, 458 लीटर बूट स्पेस के साथ बनेगी बेस्ट इन क्लास!

0
Honda Elevate
Honda Elevate

Honda Elevate: जापान की नामी ऑटोमेकर होंडा इन दिनों अपनी नई एसयूवी एलिवेट (Honda Elevate) को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है। लोगों को इस दमदार कार का काफी बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में इसके मार्केट में आने से पहले ही इसकी खास जानकारी लीक हो गई। होंडा की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का बाजार में लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। इस कार को चार वेरिएंट में पेश किया जाएगा। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इसमें SV, V, VX और ZX वर्जन शामिल हैं।

Honda Elevate के कलर ऑप्शन्स

होंडा एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काफी धमाल मचा सकती है। इस कार को 21000 रुपये में बुक किया जा सकता है। बता दें कि ये टोकन अमाउंट है। कंपनी इस कार की कीमतों की जानकारी सितंबर में जारी करेगी। लोगों को इस कार के 10 कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें 7 मोनोटोन और 3 ड्यूल टोन कलर विकल्प है। इस कार में Radiant Red, Phoenix Orange और Platinum White ड्यूल टोन कलर दिए जाएंगे। वहीं, black roof, Golden Brown, Obsidian Blue, Lunar Silver और Meteroid Gray इसके सिंगल मोनोटोन कलर ऑप्शन होंगे।

Honda Elevate के संभावित फीचर्स

होंडा एलिवेट फ्रंट बॉक्सी प्रोफाइल के साथ आएगी। इसके साथ बड़ी ब्लैक रेडिएटर ग्रिल दी जाएगी। इसमें एलईडी हैडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, ब्लैक फॉग लैंप्स दिए जा सकते हैं। इसक़े साथ ही इसमें बड़े 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। इसमें 458 लीटर का बूट स्पेस दिया जा सकता है। इसमें 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, वॉयरलैस फोन कनेक्टिविटी फीचर और एडीएएस टेक दिया जाएगा।

फीचर्सHonda Elevate
इंजन1.5 लीटर
ताकत 121ps
टॉर्क 145nm
गियरबॉक्स 6 स्पीड मैनुअल

Honda Elevate का पावरट्रेन

होंडा की इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। ये 121ps की ताकत और 145nm का टॉर्क दिया जाएगा। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ एडवांस सीवीटी ट्रांसमिशन मिल सकता है। इस एसयूवी की एक्सशोरूम कीमत 10 से 17 लाख रुपये हो सकती है। होंडा की इस एसयूवी की सीधी टक्कर किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, एमजी एस्टर जैसी दमदार एसयूवी से हो सकती है। फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version