Sunday, December 22, 2024
HomeऑटोHonda Festive Offers: दिवाली के मौके पर ऑफर्स में मिल रही हैं...

Honda Festive Offers: दिवाली के मौके पर ऑफर्स में मिल रही हैं होंडा की ये गाड़ियां, घर लाने का बढ़िया मौका

Date:

Related stories

Honda Festive Offers: फेस्टिव सीजन में ज्यादातर लोग गाड़ी खरीदने की प्लानिंग करते हैं और ऐसे में इन्हीं लोगें को लुभाने के लिए कंपनियां भी कई तरह के ऑफर्स देती हैं। अगर आप इस दिवाली के मौके पर कोई नई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो ये मौका खास हो सकता है। दरअसल, इन दिनों Honda New City – 5th Gen और होंडा अमेज पर अच्छे डिस्काउंट मिल रहे हैं।

Honda New City 5th Gen पर कितना डिस्काउंट

होंडा की इस सेडान पर 88600 रुपये तक की बचत करने का मौका मिल रहा है। इसमें कई तरह के ऑफर्स शामिल हैं। जैसे कि गाड़ी को खरीदने पर 15000 रुपये का कार एक्सचेंज बोनस, 4000 रुपये का कस्टमर लोयलटी बोनस, 6000 रुपये का होंडा कार एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये तक का कोर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा स्पेशल कोर्पोरेट डिस्काउंट के तहत 20000 रुपये तक का फायदा लिया जा सकता है। बता दें, इस गाड़ी की कीमत 11.62 लाख रुपये एक्सशोरूम से शुरू होती है।

Honda Amaze पर होगी इतनी बचत

होंडा अमेज की कीमत 7.09 लाख रुपये से शुरू होती है। इसको 67000 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ दिवाली के मौके पर घर लाया जा सकता है। इस पर कस्टमर लोयलटी बोनस के तहत 4000 रुपये का डिस्काउंट, 3000 रुपये का कोर्पोरेट डिस्काउंट, 15000 रुपये का कार एक्सचेंज बोनस, 20000 हजार रुपये का स्पेशल कोर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इसके Elite Edition पर भी छूट मिल रही है।

सीमित है बचत का मौका

होंडा की आधिकारिक साइट पर इन ऑफर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दी गई है। साथ ही ये भी कहा गया है कि ये मौका सीमित समय के लिए है। ऐसे में बचत करने के लिए आपको ऑफर खत्म होने से पहले खरीददारी करनी होगी।

दोनों गाड़ियों के फीचर्स

फीचर्स Honda New City 5th GenHonda Amaze
इंजन 1498 सीसी, 4 सिलेंडर इंजन1199 सीसी 4 सिलेंडर इंजन
शक्ति6600 rpm पर 121 पीएस6000rpm पर 90 पीएस
टॉर्क 4300rpm पर 145 एनएम 6000rpm पर 110 एनएम
ट्रांसमिशनमैनुअल (7 स्पीड), सीवीटी मैनुअल और ऑटोमैटिक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories