Home ऑटो 330cc के धाकड़ इंजन से Royal Enfield Classic 350 पर भारी पड़...

330cc के धाकड़ इंजन से Royal Enfield Classic 350 पर भारी पड़ सकता है Maxi Scooter Honda Forza 350!

0
Honda Forza 350

Honda Forza 350: इलेक्ट्रिक स्कूटरों की दौड़ से परे एक पेट्रोल स्कूटर भी भारत में दस्तक देने आ रहा है। इस स्कूटर का नाम Honda Forza 350 है। काफी समय से इस स्कूटर को लेकर चर्चा चल रही है। अब यह स्कूटर लॉन्च होने से पहले ही अपने इंजन के कारण चर्चा में बना हुआ है। Honda Forza 350 में 330 cc का इंजन दिया जो सकता है। इस इंजन को देखते हुए कहा जा रहा है कि यह एक दमदार स्कूटर हो सकता है। पॉवर के मामले में यह स्कूटर Royal Enfield Classic 350 को टक्कर दे सकता है। हाल ही में होंडा ने इंडियन मार्केट में अपनी नई मैक्सी स्कूटर के डिजाइन को शोकेस किया था।

ये भी पढ़ें: 7 लाख से कम आती हैं भारत की ये सबसे सस्ती CNG कारें! माइलेज और फीचर्स के दम पर बनी किंग

कैसा हो सकता है Honda Forza 350 का इंजन?

अगर इस स्कूटर के इंजन की बात करें तो बता दें कि इस स्कूटर में 330 सीसी का इंजन दिया जा सकता है जो 29.2 PS की पॉवर दे सकता है और 31.5 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। यह 137 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है। इसमें डुअल चैनल एबीएस सिस्टम दिया जा सकता है। इस स्कूटर के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए जाने की उम्मीद है। इसका कर्ब वेट 184 किलोग्राम हो सकता है। इस स्कूटर में 11.7 लीटर फ्यूल भरने की क्षमता हो सकती है। यह एमिशन नॉर्म्स के अनुसार BS6 इंजन के साथ आएगा।

Brand Honda
Model Honda Forza 350
Engine 330 cc
Max Power 29.2 PS
Max Torque 31.5 Nm
Top Speed 137 kmph
Emission Type BS6
Brakes Disc
ABS Dual Channel
Fuel Tank Capacity 11.7 Liters

क्या होगी कीमत?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत 3.70 लाख रुपए हो सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दमदार स्कूटर को मार्च 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्कूटर पॉवर के मामले में Royal Enfield Classic 350 को टक्कर दे सकता है।

Also Read: मिड रेंज सेगमेंट में वीवो का धमाका, दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए Vivo T2x 5G और Vivo T2 5G स्मार्टफोन

Exit mobile version