Saturday, November 23, 2024
HomeऑटोHonda H'ness CB350 vs Royal Enfield Classic 350: किस पावरफुल बाइक में...

Honda H’ness CB350 vs Royal Enfield Classic 350: किस पावरफुल बाइक में मिलती हैं ज्यादा दमदार खूबियां, एक मिनट में समझें अंतर

Date:

Related stories

Honda H’ness CB350 vs Royal Enfield Classic 350: मोटरसाइकिल सेगमेंट में होंडा कंपनी की कई बाइक अपने स्टाइल और अपनी यूनिक खूबियों की वजह से फेमस हैं। वहीं, रॉयल एनफील्ड अपनी मजबूत बाइक्स के लिए लोकप्रिय है। अलग स्टाइल स्टेटमेंट के चलते इसकी मोटरसाइकिल की काफी अच्छी सेल होती है। इस त्योहारी सीजन में क्या आप एक नई बाइक लेने की तैयारी कर रहे हैं, अगर हां तो आपके लिए ये खबर बेहतर रहने वाली है। हम इस आर्टिकल में दो दमदार बाइक Honda H’ness CB350 vs Royal Enfield Classic 350 के फीचर्स के बीच अंतर करने वाले हैं। जानें डिटेल।

Honda H’ness CB350 vs Royal Enfield Classic 350 का डिजाइन

होंडा की सीबी350 बाइक 4 वेरिएंट में आती है। इसमें DLX, DLX PRO, DLX PRO CHROME और LEGACY EDITION वेरिएंट शामिल हैं। ये बाइक 11 कलर शेड्स के साथ आती है। इसमें फुल एलईडी हैडलैंप, एलईडी टेललैंप दिया गया है। बाइक का डिजाइन मैसिव शेप में आता है। बाइक का ऑवरऑल डिजाइन मैजेस्टिक है। बाइक में एक्सटेंडेट फेंडर मिलता है।

वहीं, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक एक क्रूजर बाइक है, जो 6 वेरिएंट में आती है। बाइक 15 कलर ऑप्शन के साथ आती है। बाइक में राउंड हैडलैंप के साथ राउंड रियर मिरर मिलते हैं। कंपनी ने इसमें कर्व डिजाइन वाला फ्यूल टैंक दिया है। साथ ही साइड स्लंग एग्जॉस्ट और स्प्लिट स्टाइल सैडल दिया गया है।

Honda H’ness CB350 vs Royal Enfield Classic 350 की खूबियां

होंडा की बाइक में स्प्लिट स्टाइल सीट, ड्यूल चैनल एबीएस, एनॉलॉक स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, असिस्टेंस स्लीपर क्लच, HSTC, स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम, एवरेज माइलेज, रियल टाइम माइलेज, गियर पॉजिशनिंग इंडीकेटर और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसी खूबियां दी गई हैं।

वहीं, क्लासिक 350 बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एनॉलॉग स्पीडोमीटर, एलसीडी स्क्रीन पर ट्रिप मीटर, घड़ी और नेविगेश सिस्टम दिया गया है।

Honda H’ness CB350 vs Royal Enfield Classic 350 का इंजन

होंडा की इस बाइक में 348.36cc का इंजन दिया गया है। ये 20.78bhp की ताकत और 30nm का टॉर्क मिलता है। दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक और 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर व्हील में हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है। बाइक में अलॉय व्हील्स मिलते हैं। ये बाइक 5 गियर मल्टिपल वेट क्लच के साथ आती है।

वहीं, क्लासिक 350 बाइक में 349cc का एयर और ऑयल इंजन मिलता है। बाइक 20.2bhp की ताकत और 27nm का टॉर्क देती है। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जे प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में प्रीलॉड एडजेस्टेबल ट्विनॉ शॉक सस्पेंशन मिलता है। बाइक में सिंगल चैनल एबीएस के साथ डबल डिस्क ब्रेक दिया गया है।

Honda H’ness CB350 vs Royal Enfield Classic 350 की कीमत

होंडा की इस बाइक के DLX वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 209857 रुपये (दिल्ली) है। वहीं, क्लासिक 350 बाइक के ड़्यूल चैनल एबीएस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 224755 रुपये (चेन्नई) है।

फीचर्सHonda H’ness CB350 बाइक की डिटेलRoyal Enfield Classic 350 बाइक की डिटेल
इंजन348.36cc 349cc
पावर20.78bhp 20.2bhp
टॉर्क30nm 27nm
गियरबॉक्स5 स्पीड5 स्पीड

इस आर्टिकल में दोनों बाइक के बारे में सिर्फ जानकारी के लिए बताया गया है। किसी भी बाइक को खरीदने से पहले अपने बजट और अपनी पसंद का ध्यान रखें। किसी बाइक एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here