Monday, December 23, 2024
HomeऑटोHonda hornet 2.0 Repsol Edition: होंडा ने लॉन्च किए हॉर्नेट और डियो...

Honda hornet 2.0 Repsol Edition: होंडा ने लॉन्च किए हॉर्नेट और डियो के रेप्सॉल वेरिएंट, डिजाइन और फीचर्स सब हैं शानदार

Date:

Related stories

honda hornet 2.0 repsol edition: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने हाल ही में भारतीय मार्केट में हॉर्नेट और डियो के रेप्सॉल वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इन दोनों ही वेरिएंट को शानदार डिजाइन और कई दमदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें मौजूदा मॉडल्स की तुलना में कई सारे कॉस्टमैटिक बदलाव किए गए हैं हालांकि, मैकेनिकल तौर पर इसमें ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला है। हम यहां आपको इन दोनों ही वेरिएंट के बारे में बताने वाले हैं कि इन दोनों में क्या कुछ नए स्तर पर ऑफर किया गया है।

Hornet 2.0 Repsol Edition की खास बातें

हॉर्नेट के रेप्सॉल वेरिएंट में फीचर्स के तौर पर कई सारे बदलाव देखने को मिले हैं। इसमें रेसिंग स्ट्राइप्स के साथ वाइब्रेंट ऑरेंज और रॉस व्हाइट डुअल टोन रंग के साथ लाया गया है। इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो ब्राइटेस के साथ कस्टमाइज किया गया है। रेप्सॉल वेरिएंट में 184.40 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक सिलेंडर दिया गया है। इसका इंजन 17.03 बीएचपी की शक्ति और 15.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसको 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Dio 125 Repsol Edition में क्या मिलता है खास

डियो के 125 वेरिएंट के फीचर्स की बात करें तो इसमें 123.92 सीसी का इंजन दिया गया है। यह 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर BSVI OBD2 अनुरूप PGM-FI के साथ आने वाला इंजन मिलता है। डियो का इंजन 8.16 बीएचपी की अधिकतम शक्ति के साथ 10.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

फीचर्स Hornet 2.0 Repsol EditionDio 125 Repsol Edition
इंजन 184.40 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक सिलेंडर 123.92 सीसी 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर BSVI OBD2 इंजन
टॉर्क 15.9 एनएम का पीक टॉर्क10.4 एनएम का पीक टॉर्क
शक्ति 17.03 बीएचपी की शक्ति8.16 बीएचपी की अधिकतम शक्ति
ट्रांसमिशन 5 स्पीड गियरबॉक्स गियरबॉक्स नहीं है।

दोनों वेरिएंट की की कीमतें

Hornet 2.0 Repsol Edition को 1.4 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर लाया गया है। वहीं डियो 125 सीसी की रेंज 83400 रुपये से स्टार्ट होकर 90000 हजार तक जाती है। ये एक्सशोरूम कीमत है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories