Honda Cars Price Hike: Honda Cars इंडिया आने वाली 1 जून 2023 से अपनी दो सेडान कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी करने वाली है। इसमें Honda City और Amaze कारें शामिल हैं। इन दोनों कारों की कीमतो में कंपनी 1 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। इस पर Honda Cars इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) कुणाल बहल ने बताया कि, “हालांकि हमारा प्रयास बढ़ोतरी को आंशिक रूप से ऑफसेट करना है, हम 1 जून से सिटी और अमेज़ के लिए कीमतों में 1 प्रतिशत तक की वृद्धि करने की योजना बना रहे हैं।” तो जानिए कितनी होंगी नई कीमतें।
ये भी पढ़ें: Bajaj Pulsar F250 या Suzuki Gixxer SF 250 में से कौन सी स्पोर्ट्स बाइक है धांसू? एक क्लिक में देखें पूरी कंपैरिजन
कितनी है कीमत दोनों कारों की कीमत
मौजूदा समय में Honda Amaze की कीमत 6.99 लाख रुपये से लेकर से 9.6 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है, जबकि इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ट्रिम्स Honda City की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 11.55 लाख रुपये है, जो कि इसके टॉप मॉडल में जाने पर 20.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो जाती है।
Honda City की स्पेसिफिकेशन
Honda City में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 121PS की पॉवर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प उपलब्ध है। इसमें हाईब्रिड सिस्टम से लैस एक 1.5L एटकिंसन साइकिल इंजन का ऑप्शन भी आता है। यह सेडान कार वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस फोन चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज़ कंट्रोल और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे कई फीचर्स से लैस है।
Honda Amaze की स्पेसिफिकेशन
Honda Amaze में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90PS पॉवर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। Honda Amaze में Android Auto और Apple CarPlay के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इनके अलावा ऑटो-LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, क्रूज़ कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स भी इसमें आते हैं।
ये भी पढ़ें: 631KM की रेंज और 18 मिनट में 80 फीसदी चार्ज, Hyundai IONIQ 5 EV के सुपर एडवांस फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश!