Home ऑटो Honda New City vs Maruti Suzuki Baleno: कौन सी सेडान कार है...

Honda New City vs Maruti Suzuki Baleno: कौन सी सेडान कार है ज्यादा सेफ, खरीदने से पहले इस खूबी का रखें ध्यान

0
Honda New City vs Maruti Suzuki Baleno
Honda New City vs Maruti Suzuki Baleno

Honda New City vs Maruti Suzuki Baleno: इंडिया में सेडान सेगमेंट की एक अलग ही क्लास और डिमांड हैं। अगर आपको भी सेडान कारें पसंद हैं तो आपको बता दें कि हम इस न्यूज में दो सेडान कारों (Honda New City vs Maruti Suzuki Baleno) के बीच अंतर करेंगे। ऐसे में आप इस आर्टिकल से एक अच्छी सेडान का चुनाव कर पाएंगे। जानिए इन कारों में क्या फर्क है।

Honda New City

होंडा की New City एक क्लासिक कार है। इस कार में tweaked फ्रंट और रियर बंपर दिया गया है। इसमें नई ग्रिल और 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी टेललाइट्स और शॉर्क फिन एंटीना दिया गया है। ये कार 6 कलर ऑप्शन के साथ आती है।

ये भी पढ़ें: 631KM की रेंज और 18 मिनट में 80 फीसदी चार्ज, Hyundai IONIQ 5 EV के सुपर एडवांस फीचर्स जानकर उड़ जाएंगे होश!

इसके साथ ही एबियंट लाइटिग और एडीएएस सेफ्टी फीचर भी दिया गया है। इस कार में 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं। इस कार में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर के साथ पेट्रोल इंजन मिलता है। इसके साथ ही हाइब्रिड मोटर भी दी गई है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। ये कार 18KM की माइलेज देती है। इस कार को NCAP ग्लोबल से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.52 लाख रुपये है,तो वहीं, इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 16 लाख रुपये है।

फीचर्सHonda New City
इंजन1498CC
ताकत119BHP
टॉर्क145NM
माइलेज 18KM

Maruti Suzuki Baleno

मारुति सुजुकी बलेनो में शॉर्प Amalgamation रिवाइस्ड ग्रिल स्पिलिटिंग दी गई है। इसमें नई हैडलैंप्स और 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कार के रियर साइड में एलईडी टेल लैंप्स दिए गए है। इस कार में 6 एयरबैग्स, ऑटोमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, एप्पल कार प्ले, एड्रॉइड ऑटो और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

फीचर्सMaruti Suzuki Baleno
इंजन1197CC
ताकत88BHP
टॉर्क113NM
माइलेज22KM

इस कार में 1.2 लीटर 4 सिलेंडर के साथ पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स दिय़ा गया है। इतनी क्षमता पर इसमें 88BHP की ताकत और 113NM का टॉर्क मिलता है। ये कार 22KM की माइलेज देती है। इस कार की एक्सशोरूम कीमत 6.61 लाख से लेकर 9.88 लाख रुपये तक जाती है।

इसे भी पढ़ेंः 23 मई से बैंकों में शुरू होगी 2000 के नोट बदलने की प्रक्रिया, किसी परेशानी से बचने को रखें इन बातों का रखें ध्यान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version