Honda New Scrambler Bike: भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में 250CC और 350CC की बाइक्स का बहुत जलवा है। अगर आप भी एक पावरफुल इंजन वाली बाइक को खऱीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस खबर पर ध्यान देना चाहिए। ऐसे में इंडियन सेक्टर में अपनी अच्छी पकड़ रखने वाली होंडा जल्द ही अपनी नई बाइक को पेश करने वाली है। बताया जा रहा है कि नई बाइक को CL ब्रांड के तहत मार्केट में पेश किया जाएगा। होंडा ने इस CL ब्रांड के तहत काफी समय से कोई बाइक पेश नहीं की है।
Honda New Scrambler Bike की जानकारी
वहीं, खबरों के मुताबिक, Honda ने नई स्क्रैंबलर बाइक के लिए पेटेंट बुक किया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि होंडा की नई बाइक CL300 या CL250 सेगमेंट में आ सकती है।यहां पर आपको बता दें कि होंड़ा ने कुछ समय पहले ही CL300 बाइक को चीन के घरेलू बाजार में पेश किया था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही भारत में भी पेश किया जा सकता है। अभी तक होंडा ने इस बारे में नहीं बताया है कि नई स्क्रैंबलर बाइक को CL300 या फिर CL250 के नाम से पेटेंट कराया गया है। बताया जा रहा है कि बाइक का इंजन का ब्लॉक समान ही होगा। मगर इसका स्ट्रोक काफी अलग होगा। CL250 में 249cc का इंजन और CL300 में 286cc का इंजन दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: भारत में पहली बार इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक Kabira Mobility KM5000 में मिलेगी चीते की स्पीड और 344KM की रेंज, जानें कीमत
Honda New Scrambler Bike के संभावित स्पेक्स
इन बाइक्स को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी इनके इंजन को छोड़कर बाकी पूरा डिजाइन लगभग समान ही रखेगी। इन्हें रेबेल क्रूजर बाइक के तौर पर मार्केट में पेश किया जाएगा। इन दोनों मॉडलों में आगे की तरफ 19 इंच के अलॉय व्हील्स और रियर में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। बाइक में सिंगल चैनल सेटअप के साथ ABS तकनीक दी गई है।
Honda New Scrambler का मुकाबला
इस बाइक को इस साल के अंत तक पेश किया जा सकता है। इसका सीधा मुकाबला Royal Enfield Hunter 350 से होगा। हालांकि, अभी तक ये जानकारी नहीं है कि इसे भारत में इस साल लॉन्च किया जाएगा या फिर अगले साल। इसके साथ ही इसकी कीमत को लेकर भी कोई जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें: Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale 2023: Realme 43 inch Smart TV पर 23900 की भारी बचत, लिमिटेड ऑफर का ऐसे उठाएं फायदा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।