Home ऑटो Honda SP 125 vs TVS Raider 125: किस बाइक में मिलते हैं...

Honda SP 125 vs TVS Raider 125: किस बाइक में मिलते हैं ज्यादा स्मार्ट फीचर्स, खरीदने से पहले समझ लीजिए

0
Honda SP 125 vs TVS Raider 125
Honda SP 125 vs TVS Raider 125

Honda SP 125 vs TVS Raider 125: इंडियन मोटरसाइकिल मार्केट में 125cc की बाइक की अच्छी-खासी मांग है। अगर आप भी इन दिनों एक नई बाइक को घर का मेहमान बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो समझिए कि ये आर्टिकल आपके लिए ही लिखा गया है। इस खबर में हम दो गजब की मोटरसाइकिल होंडा एसपी 125 और टीवीएस राइडर 125 (Honda SP 125 vs TVS Raider 125) के बीच अंतर करेंगे। इससे आपको दोनों बाइक में अंतर समझ में आ जाएगा।

Honda SP 125

अपने स्टाइलिश लुक और दमदार फीचर्स के लिए होंडा की बाइक काफी मशहूर हैं। ऐसे में Honda SP 125 में दो वेरिएंट दिए गए हैं। इसमें सिंगल पॉड हैडलाइट के साथ बॉडी कलर्सड फ्रंट फेंडर दिया गया है। साइड स्लंग एगजॉस्ट के साथ फुली डिजिटल कंसोल, मल्टी इंडीकेटर ऑप्शन मिलते हैं। बाइक में क्रॉम हीट शील्ड के साथ पिस्टन कूलिंग जेट तकनीक दी गई है। इस बाइक में 123.94cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 78381 ( नई दिल्ली) है।

TVS Raider 125

टीवीएस की इस धमाकेदार बाइक को 4 वेरिएंट में उतारा गया है। इस बाइक में मॉर्डन डिजाइन के साथ एलईडी हैडलाइट्स और एलईडी टेललाइट्स दी गई है। इसमें 5 इंच का डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। इस बाइक में अंडर सीट स्टोरेज भी मिलती है। इसमें ब्लूटूथ सिस्टम के साथ वॉयस असिस्टेंस भी मिलता है। बाइक में 124.8cc का इंजन दिया गया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 101570 रुपये (दिल्ली) है।

फीचर्सHonda SP 125TVS Raider 125
इंजन123.94cc 124.8cc
ताकत10.72 bhp 11.2 bhp
टॉर्क10.9 Nm11.2 Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड 5 स्पीड

इस खबर में केवल जानकारी के लिए बताया गया है। किसी भी बाइक को खरीदने से पहले अपने बजट और अपनी पसंद का ध्यान रखें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version