Monday, December 23, 2024
HomeऑटोHonda SP 160 vs Suzuki Gixxer: होंडा के इस मॉडल को क्या...

Honda SP 160 vs Suzuki Gixxer: होंडा के इस मॉडल को क्या मात दे सकती है सुज़ुकी की ये बाइक? एक क्लिक में देखें बड़े अंतर

Date:

Related stories

Honda SP 160 vs Suzuki Gixxer: बाइक को लेकर भारतीय ऑटो बाजार में शुरू से ही मुकाबला देखने को मिला है। कहा जाता है कि कंपनियां नए बाइक को लेकर एक दूसरे के फीचर और कीमत को देखकर ही लॉन्च करती हैं ताकि बाजार में मुकाबले का माहौल बना रहे और ग्राहकों के बीच बाइक के मॉडल को लेकर चर्चा जारी रहे। इसी कड़ी में होंडा के एसपी 160 (Honda SP160) और सुज़ुकी के जिक्सर (Suzuki Gixxer) को लेकर चर्चा जारी है। कहा जा रहा है कि Honda SP160 और Suzuki Gixxer कीमत से लेकर फीचर तक में हल्के अंतर के साथ एक दूसरे के समान हैं।

Honda SP160

होंडा के इस मॉडल को लेकर कंपनी का दावा है कि इसमें 162.71cc खी क्षमता के साथ 4 स्ट्रोक इंजन मौजूद हैं। इसके साथ ही इसमें डिस्क ब्रेक के साथ ट्यूबलेस टायर होने की खबर है। आइये होंडा के इस मॉडल के सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन को जानते हैं।

इंजन क्षमता 162.71cc
इंजन टाइप 4 stroke, SI इंजन
इंजन आउटपुट 9.9kW @ 7500 rpm
टॉर्क 14.58 N-m @ 5500 rpm
फ्यूल सिस्टम PGM-FI
स्टार्ट मेथड सेल्फ और किक
फ्यूल टैंक क्षमता 12 लीटर
ब्रेक टाइप फ्रंट- डिस्क 276mm, रियर- डिस्क220 mm, ड्रम-130 mm
बैटरी 12V, 4.0Ah
हेडलैंप LED
गियर पैटर्न 5 गियर पैटर्न
सस्पेंशन फ्रंट- टेलिस्कॉपिक, रियर- मोनोशॉक
कीमत (Ex-Showroom- दिल्ली)सिंग्ल डिस्क- 117500 रुपये, डबल डिस्क- 121900

Suzuki Gixxer

सुज़ुकी की बाइक को लेकर यूजर्स कहते हैं कि ये स्पोर्ट फीचर्स वाली बाइक होती हैं। इसमें रेसिंग क्षमता दमदार होती है। ऐसे में Suzuki Gixxer के फीचर्स को देखते हैं और समझते हैं कि ये होंडा के एसपी 160 मॉडल से कितना अलग है।

इंजन4-CYCLE, 1-CYLINDER, AIR COOLED
इंजन टाइप SEP इंजन
इंजन आउटपुट 13.6kW @ 8000 rpm
टॉर्क 13.8 N-m @ 6000 rpm
स्टार्ट मेथड इलेक्ट्रिक
फ्यूल टैंक क्षमता
ब्रेक टाइप ABS के साथ डिस्क ब्रेक
हेडलैंप/टेललैंप LED
सस्पेंशन फ्रंट- टेलिस्कॉपिक, रियर- स्विंग ऑर्म
गियर पैटर्न 5
फ्यूल सिस्टम FUEL INJECTION
बैटरी 12V, 3Ah
कीमत (Ex-Showroom)134800 रुपये से शुरु

इसके अतिरिक्त इसमें साइड स्टैंड इंटरलॉक और स्प्लीट सीट जैसे फीचर उपलब्ध हैं। वहीं इसके स्पीडमीटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर भी मौजूद है।

Honda SP160 vs Suzuki Gixxer

इन दोनों मॉडल्स के इंजन क्षमता में जिक्सर का इंजन ज्यादा पावरफुल नजर आ रहा है। वहीं आधुनिक फीचर के मामले में भी जिक्सर का जवाब नहीं है। कीमत (एक्स शोरुम) को लेकर बता दें कि जिक्सर, होंडा एसपी 160 से 13000 रुपये तक महंगा है। जिक्सर के SE मॉडल की कीमत (एक्स शोरुम- दिल्ली) 134800 रुपये से शुरु होती है और बदलते शहर और मॉडल के साथ इसमें बदलाव देखने को मिलते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते है

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories