Thursday, December 19, 2024
HomeऑटोHonda SP160 vs TVS Apache RTR 160 vs Bajaj Pulsar 150: कौन...

Honda SP160 vs TVS Apache RTR 160 vs Bajaj Pulsar 150: कौन सी बाइक में मिलता हैं पावरफुल इंजन, जान लें बड़ा अंतर

Date:

Related stories

Honda SP160 vs TVS Apache RTR 160 vs Bajaj Pulsar 150: भारतीय मोटरसाइकिल मार्केट में इन दिनों काफी तगड़ी प्रतिस्पर्धा चल रही है। कई घरेलू और विदेशी कंपनियां अपने नए मॉडलों को बाजार में लाने की तैयारी कर रही हैं। इस आजादी दिवस (independence day) पर अगर आप अपनी पुरानी बाइक को बदलने की सोच रहे हैं तो आप इस आर्टिकल से मदद ले सकते हैं। इस खबर में तीन मोटरसाइकिलों होंडा एसपी160, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 और बजाज पल्सर 150 (Honda SP160 vs TVS Apache RTR 160 vs Bajaj Pulsar 150) में क्या अंतर है। जानें पूरी डिटेल।

Honda SP160

होंडा की Honda SP160 बाइक में काफी दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें बोल्ड एलईडी हैडलैंप्स, ऐरोडॉयनैमिक अंडर काउल, बोल्ड टैंक डिजाइन, एलईडी टेल लैंप्स, बोल्ड मफलर, एडवांस ट्रैक्शन कंट्रोल और एडवांस डिजिटल मीटर जैसे फीचर दिए गए हैं। इस बाइक में इंजन स्टॉप और स्टार्ट स्विच भी दिया गया है। इसमें डॉयमंड फ्रेम टाइप दिया गया है। बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। इसके सिंगल डिस्क वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 1.18 लाख रुपये (दिल्ली) है।

फीचर्सHonda SP160
इंजन162.71cc
ताकत13.27 bhp 
टॉर्क14.58nm
गियरबॉक्स5 स्पीड

TVS Apache RTR 160

टीवीएस की इस बाइक में काफी स्टाइलिश अंदाज देखने को मिलता है। इसमें एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी टेल लैंप, डिजिटल डिस्प्ले, टैंक स्कूप, मस्कु एलईडी इंजन काउल और मस्कु एलईडी काउल दिया गया है। इस बाइक में स्मार्ट कनेक्टविटी के लिए कई ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें सेफ्टी के लिए सिंगल सुपर मोटो एबीएस मिलता है। बाइक में आरटीएफआई तकनीक वाला इंजन दिया गया है। इसके ड्रम वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 119420 लाख रुपये है।

फीचर्सTVS Apache RTR 160
इंजन159.7cc
ताकत15.82 bhp 
टॉर्क13.85 Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड

Bajaj Pulsar 150

बजाज की ये बाइक काफी स्टाइलिश अवतार में आती है। इसमें स्पोर्टी डिजाइन के साथ इसके SD वेरिएंट में डेगर एज एडिशन डिजाइन दिया गया है। इस बाइक में थ्रिलिंग राइड के साथ ही सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है। बजाज ने इस दमदार बाइक में अल्ट्रा सेफ एबीएस तकनीक दी गई है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 117440 लाख रुपये (नई दिल्ली) है।

फीचर्सBajaj Pulsar 150
इंजन149.5cc
ताकत13.8 bhp 
टॉर्क13.25 Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड

ध्यान रहे कि इस न्यूज में सिर्फ सूचना देने के लिए बताया गया है। किसी भी बाइक को खरीदने से पहले अपने बजट और किसी एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories