Monday, December 23, 2024
HomeऑटोHonda EM1 के जरिए होंडा ने ली Electric Scooter सेगमेंट में तगड़ी...

Honda EM1 के जरिए होंडा ने ली Electric Scooter सेगमेंट में तगड़ी एंट्री, बैटरी निकालकर सिर्फ 2 घंटे में कर सकेंगे चार्ज

Date:

Related stories

Honda EM1 Electric Scooter: जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा एक बार फिर से बाजार में छाने के लिए तैयार है। होंडा ने टू-व्हीलर सेगमेंट में एंट्री ले ली है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश कर दिया है। होंडा ने Honda EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को वैश्विक मार्केट में लॉन्च कर दिया है। लोगों को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का काफी लंबे से इंतजार था।

Honda EM1 की जानकारी

यहां पर आपको बता दें कि Honda EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में EM का मतलब इलेक्ट्रिक मोपेड है। बताया जा रहा है कि होंडा ने इस स्कूटर को दैनिक कार्यों को पूरा करने के हिसाब से तैयार किया है। बताया जा रहा है कि होंडा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सबसे पहले यूरोपियन मार्केट में उतारेगी। इसके लुक की बात करें तो इसका आगे का हिस्सा कंपनी ने फ्लैट रखा है। साथ ही होंडा ने इसमें रिमूव होने वाली बैटरी दी है।

ये भी पढ़े: अब नहीं लगाने होंगे डीलरशिप के चक्कर, Flipkart पर लिस्ट हुआ Hero Vida V1 Pro Electric Scooter

Honda EM1 के स्पेसिफिकेशन

होंडा ने इसमें 1.7kwh की बैटरी दी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसे एक बार फुल चार्ज करके 41KM तक चलाया जा सकता है। वहीं, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 45KM प्रति घंटा है। कंपनी ने बताया है कि इसका वजन 95kg है। इस वजह से ये स्कूटर काफी बेहतर परफॉर्म करता है।

मॉडलHonda EM1 Electric Scooter
बैटरी1.7kwh
रेंज41KM
टॉप स्पीड45KM
वजन 95kg
फ्रंट ब्रेक डिस्क ब्रेक
रियर ब्रेक ड्रम ब्रेक

Honda EM1 में ब्रेकिंग सिस्टम

कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक संस्पेंशन दिया है, जबकि रियर साइड पर टेलीस्कोपिक शोर्क ऑब्जॉर्बर दिया है। कंपनी ने इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर साइड में ड्रम ब्रेक इस्तेमाल किया है। इसके अलावा इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया है। होंडा ने इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर स्क्रीन दी है। इसके अलावा सीट के नीचे स्टोरेज, यूएसबी पोर्ट और रियर कैरियर भी दिया गया है। होंडा ने अभी तक इस स्कूटर की कीमत की जानकारी को साझा नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: मई में टेक मार्केट दहलाने आ रहे Pixel Fold से लेकर OnePlus सहित ये तमाम धाकड़ फोन, फीचर्स और लुक से हो जाएगा इश्क

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories