Friday, November 22, 2024
Homeऑटो160cc के इंजन से बाइक लवर्स के दिलों पर राज कर रही...

160cc के इंजन से बाइक लवर्स के दिलों पर राज कर रही Honda Unicorn 160cc, खूबियों ने तोड़े कई रिकॉर्ड

Date:

Related stories

Honda Unicorn 160: होंडा की बाइकों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। यह 160cc इंजन डिस्प्लेसमेंट में लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। कंपनी हर महीने अपनी Unicorn 160cc की सबसे ज्यादा बाइक बेचती है। कंपनी हर महीने 28 हजार से 30 हजार यूनिट्स बेचती है। वहीं बजाज पल्सर की हर महीने लगभग 12000 यूनिट्स बिकती है। TVS Apache की हर महीने लगभग 25 हजार यूनिट्स बिकती हैं। अपने बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के कारण ये लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि यहां हम आपको Honda Unicorn 160cc के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और कई अहम जानकारियां देने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: REALME का ये 1333 रुपए का 55 INCH UHD 4K SMART TV दे रहा सिनेमा हॉल जैसा मजा, आज ही खरीदें

Honda Unicorn 160cc Specifications

अगर इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो बता दें कि इसमें 162.7 सीसी का 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड, बीएस 6 इंजन दिया गया है। यह मैक्सिमम पॉवर 12.91 पीएस की देता है और 14 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 13 लीटर फ्यूल स्टोर करने की क्षमता है। यह 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Brand Honda
Model Honda Unicorn
Engine Displacement 162.7 cc
Engine Type 4 Stroke, SI, BS-6 Engine
Max Power 12.91 PS
Max Torque 14 Nm
No. Of Cylinders 1
Cooling System Air Cooled
Starting Kick and Self Start
Fuel Supply Fuel Injection
Clutch Multiple Wet Clutch
Gear Box 5 Speed
Mileage 60 kmpl
Fuel Tank Capacity 13 Liters
Kerb Weight 140 Kg
Speedometer, Tachometer, Tripmeter, Odometer Analogue
ABS Single Channel
Frame Diamond Type
Wheels Alloy
Tyre Tubeless

क्या हैं Honda Unicorn 160cc के फीचर्स

इसमें सिंगल ABS Channel, एनालोग स्पीडोमीटर, एनालोग टेकोमीटर, एनालोग ट्रिपमीटर और एनालोग ओडोमीटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 3D Wing Mark, Honda Eco Technology, Side Stand Engine Cut-Off जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

क्या है कीमत?

यह बाइक का इकलौता वेरिएंट है और इसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 1.06 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें: OLA जल्द ही इकोनॉमिकल ELECTRIC BIKES लॉन्च कर भारतीय बाजार में मचाएगी धूम, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

Latest stories