Home ऑटो Ola S1 Pro Electric Scooter से कितना अच्छा है Bajaj का Chetak...

Ola S1 Pro Electric Scooter से कितना अच्छा है Bajaj का Chetak 2901 Edition स्कूटर ? यहां जानें अंतर

Ola S1 Pro Electric Scooter vs Bajaj Chetak 2901 Edition: इन दोनों में से कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने से पहले इनके अंतरों और फीचर को देखें।

0
Ola S1 Pro Electric Scooter vs Bajaj Chetak 2901 Edition
Ola S1 Pro Electric Scooter vs Bajaj Chetak 2901 Edition

Ola S1 Pro Electric Scooter vs Bajaj Chetak 2901 Edition: देश की सबसे पुरानी दो पहिया वाहन कंपनी बजाज ने अपने सबसे ज्यादा बिकने ज्यादा वाले बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर के Chetak 2901 Edition को 1 लाख से कम की कीमत यानी कि 95,998 रुपए की एक्सशोरुम कीमत में लॉन्च किया है। सिंगल चार्ज पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 123 किमी की रेंज देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला एथर और ओला जैसी कंपनी से है।

Ola S1 Pro Electric Scooter और Bajaj Chetak 2901 Edition का मुकाबला

अगर आपका प्लान भी किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का कर रहा है तो एक बार Ola S1 Pro Electric Scooter और Ola S1 Pro Electric Scooter के इन फीचर्स के साथ अंतरों को भी जान लें। Ola S1 Pro Electric Scooter की एक्सशोरुम कीमत 1,29,999 लाख रुपए है। ये 195 km की रेंज के साथ आता है। इसमें 5500 W की बैटरी दी गई है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 120 km/h की टॉप स्पीड देता है।

2901 Edition Electric Scooter के फीचर्स

फीचरChetak 2901 Edition Electric Scooter
रेंज123 KM की रेंज मिल रही है।
बैटरी2.9 kWh की बैटरी मिल रही है।
मोडSport, Economy Reverse modes के साथ आता है।
कलरRed, Lime Yellow, White, Black and Azure Blue कलर में मिलता है।
स्मार्ट फीचर्सAlloy wheels , colour digital instrument cluster ,Bluetooth connectivity, Hill Hold, Sport, Economy Reverse modes, call and music controler जैसे स्मार्ट फीचर्स मिल रहे हैं।

Ola S1 Pro Electric Scooter के फीचर्स

फीचर्सOla S1 Pro Electric Scooter
बैटरी5500 W की बैटरी दी गई है।
मोटर8.5 kW की मोटर मिलती है।
पावर11.3 bhp की मैक्सिमम पावर दे सकता है।
टॉप स्पीड120 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी गई है।
रेंज195 km की रेंज दी गई है।
स्मार्ट फीचरCruise Control,Ola Electric App, Navigation, Proximity, Rider Profiles
unlock, Auto Turn-off Indicator, Party Mode, Ride Journal, Ride Journal
Access Controls
Energy Insights जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं।

किस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिल रही ज्यादा रेंज

Ola S1 Pro Electric Scooter की कीमत Bajaj Chetak 2901 Edition से ज्यादा है और इसकी बैटरी भी काफी मजबूत है और ज्यादा रेंज भी देता है। इसकी बैटरी भी काफी पावरफुल है। लेकिन अगर आपका बजट 1 लाख के आस-पास है तो Bajaj Chetak 2901 Edition आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version