Monday, November 18, 2024
HomeऑटोOLA Roadster Pro से कितना अलग हो सकती है Royal Enfield Electric...

OLA Roadster Pro से कितना अलग हो सकती है Royal Enfield Electric Bike? जानें संभावित कीमत और फीचर्स

Date:

Related stories

OLA Roadster Pro vs Royal Enfield Electric Bike: अपनी ऑफ रोडिंग बुलेट से युवाओं के दिलों पर राज करने वाली कंपनी Royal Enfield बहुत जल्द अपनी Electric Bike को पेश करने जा रही है। Royal Enfield Electric Bike से कंपनी 4 नवंबर को पर्दा हटाएगी। इस बाइक का खुलासा EICMA 2024 इवेंट में होगा। इसका मुकाबला हालहि में लॉन्च हुई OLA Roadster Pro Electric Motorcycle से हो सकता है। Ola Roadster Pro की एक्सशोरुम कीमत 1,99,999 रुपये से लेकर 2,49,999 रुपये तक है। आज हम आपको इन दोनों बाइक्स के संभावित अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Royal Enfield Electric Bike के संभावित फीचर्स और कीमत

ये बाइक कैसी होगी? इसको लेकर कोई जानकारी तो सामने नहीं आ सकी है लेकिन इसका एक टीजर सामने आया है, जिसमें इसके लुक को छिपाकर दिखाने की कोशिश की गई है। Royal Enfield first Electric Motorcycle का नाम Electrik01 हो सकता है। इसका लुक विंटेज लुक से मिलता-जुलता हो सकता है। इसमें Round Headlamp, Alloy wheels के साथ Teardrop Shaped Tank मिल सकता है। इसमें TFT Display मिलने की भी उम्मीद है। Royal Enfield Electric Bike Price 2.96 लाख से लेकर 3.09 लाख तक हो सकती है।

Ola Roadster Pro Electric Motorcycle के फीचर्स

फीचरOla Roadster Pro Electric Motorcycle
बैटरी8kWh/ 16kWh बैटरी से लैस है.
मोटर52kW की मोटर दी गई है।
टॉर्क105Nm का टॉर्क देती है।
टॉप स्पीड1.9 सेकेंड्स में 0 से 60 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पकड़ सकती है।
रेंज16kW की बैटरी 579 किमी की रेंज और 8kWh की बैटरी 316 km की रेंज देती है.
स्मार्ट फीचर्सAdaptive cruise control, collision alert, race, urban rain and off road modes for riding, All LED lamps, LED DRLs, USD forks, two channel switchable ABS, disc brakes at front and rear, cornering ABS, emergency SOS, speed limit alert, जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं।
मोडHyper, Sport, Normal, Eco तीन मोड में आती है।
ब्रेकABS/ Disc ब्रेक से लैस है।
सेफ्टी फीचर्सADAS, three-level traction control ,advanced race-track features मिलते हैं।
बैटरी चार्ज3 से 4 घंटे में बैटरी चार्ज हो जाती है।

Royal Enfield first Electric Motorcycle के ये संभावित फीचर्स और कीमत है। ऐसे में इस बाइक में क्या कुछ नया मिलेगा ये लॉन्च के बाद पता चल सकेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories