Home ऑटो Hyundai i20 से कितनी अलग है Tata Altroz Racer? बुक करने से...

Hyundai i20 से कितनी अलग है Tata Altroz Racer? बुक करने से पहले जानें अंतर

Hyundai i20 vs Tata Altroz Racer हैचबैक कार के ये अंतर जरुर जानें।

0
Hyundai i20 vs Tata Altroz Racer
Hyundai i20 vs Tata Altroz Racer

Hyundai i20 vs Tata Altroz Racer: टाटा ने अपनी सबसे प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz Racer को लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी को 9,49,000, 10,49,000 और 10,99,000 लाख रुपए की एक्स शोरुम कीमत में पेश किया गया है। ये कार  R1, R2 और R3 जैसे तीन वेरियंट में लॉन्च हुई है। इसका स्पॉर्टी लुक लोगों का काफी ध्यान खींच रहा है। इस हैचबैक कार को 21000 की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। Tata Altroz Racer ऑटो मार्केट में पहले से ही बिक रही Tata Altroz का अपग्रेड वर्जन है। इस 5 सीटर कार का मुकाबला Hyundai i20 कार से है।

Hyundai i20 से है Tata Altroz Racer का मुकाबला

अगर आप किसी हैच बैक को खरीदना चाहते हैं तो Hyundai i20 और Tata Altroz Racer के इन अंतरों को जरुर जान लें। Hyundai i20 कार की एक्स शोरुम कीमत 7.04 लाख से लेकर 11.21 लाख रुपए तक है। ये कार 1197 cc इंजन के साथ आती है। सेफ्टी में इस कार को 3 Star (Global NCAP) की रेटिंग मिली हुई है। ये Petrol फ्यूल वेरियंट में आती है। इस 5 सीटर कार में Manual और Automatic ट्रांसमिशन मिलते हैं। हुंडई की ये सबसे ज्यादा बिकने वाली किफायती कार है।

Hyundai i20 और Tata Altroz Racer कार के अंतर

फीचरHyundai i20 Tata Altroz Racer
इंजन1197 cc इंजन दिया गया है।1.2 L Turbo Petrol का इंजन मिल रहा है।
ट्रांसमिशनManual और Automatic ट्रांसमिशन मिलते हैं।6 speed manual transmission दिए गए हैं।
सेफ्टी रेटिंग3 Star (Global NCAP) की रेटिंग मिली हुई है।5 Star (Global NCAP) की रेटिंग मिली हुई है।
फ्यूल वेरियंटPetrol फ्यूल वेरियंट में आती है।Petrol फ्यूल वेरियंट में आती है।
पावर/टॉर्क86.76bhp@6000rpm की पावर मिल रही है।114.7Nm@4200rpm की टॉर्क दी गई।120 Ps @ 5500 rpm की पावर दी गई है। 170 Nm @ 1750 to 4000 rpm टॉर्क मिल रही है।

कौन सी कार है ज्यादा सुरक्षित?

अगर आप सेफ्टी गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो Hyundai i20 से बेहतर Tata Altroz Racer कार है। ये आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। इस कार को सेफ्टी में 5 स्टार की NCAP रेटिंग मिली हुई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version